Hero Maverick 440: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) आज भारतीय बाजार में स्पोर्टी और धांसू लुक के साथ नई बाइक को लॉन्च करने वाला है। जिसका नाम मावरिक 440 (Hero Maverick 440) है। कंपनी ने इस बाइक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। यह बाइक रोडस्टर स्टाइल बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपकमिंग बाइक हार्ले डेविडसन एक्स440 से अधिक स्पोर्टी और धांसू होगी।
हीरो की इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाज़ार में मौजूद जावा 350, होंडा CB350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हार्ले डेविडसन X440 जैसी बाइकों से होगा। हीरो की मार्केट में बिकने वाली ज्यादातर बाइक कम बजट में होती है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। आइए जानते है इसके धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में (Hero Mavrick 440)….
- Also Read: Samsung Galaxy S24: सैमसंग Galaxy S24 की प्री-बुकिंग शुरू, 22 हजार रूपये का मिलेंगा तगड़ा डिस्काउंट
Marveric 400 बाइक की कीमत और फीचर्स (Hero Mavrick 440)
खबरों के मुताबिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इस कीमत में कई बाइक पहले से मौजूद हैं तो इसका मुकाबला कड़ा होने वाला है। इसके फीचर की बात करें तो बाइक में आज के वक्त के सभी नए फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टेंड अलर्ट से सम्बंधित जानकारी मिलती है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एमएसएस अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर मौजूद हैं। (Hero Maverick 440)
Marveric 400 बाइक का डिजाइन (Hero Maverick 440)
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाइक के कई टीजर जारी किए हैं। जिसमें बाइक के डिजाइन और स्पेक्स की इनफार्मेशन दी गई है। बता दें कि बाइक के आगे की ओर ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट मौजूद है।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही अपकमिंग बाइक में मजबूत टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड भी उपलब्ध हैं। (Hero Maverick 440)
इंजन और परफॉर्मेंस (Hero Maverick 440)
मावरिक 440 में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसमें हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि ये बाइक 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 47BHP की पावर और 37NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग (Hero Maverick 440)
इस बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स मौजूद हैं। इस बाइक में डायमंड-कट अलॉय व्हील देखने को मिलेगा। ब्रेकिंग के तौर पर इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक मौजूद होंगे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇