देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Gold Silver Rate : सोने के दाम में भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में खरीदी का सुनहरा मौका, अभी चूके तो बाद में पड़ेगा पछताना

Image Credit : NEWS 18

Gold Silver Rate Today : इन दिनों त्योहारी सीजन (festive season) चल रहा है। नवरात्र भी शुरू होने ही वाले हैं। उसके बाद अगले माह दीपावली का महापर्व आ रहा है। दीपावली का पर्व तो बंपर खरीदी वाला ही होता है। कई लोग नवरात्र और दीपावली के शुभ अवसर पर सोने की खरीदी (buy gold) करते हैं। सोना खरीदी करने की योजना बना चुके लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर और मौका है। दरअसल, सोने के भाव में भारी गिरावट (Huge fall in the price of gold) आई है। इसलिए खरीदी के लिए यह सुनहरा मौका है। अभी खरीदी से चूक जाने पर बाद में पछताना पड़ सकता है।

आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन वायदा बाजार में सोना सस्ता होकर 50500 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सोना आज भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता मिल रहा है। सोने का अब तक का हाई रिकॉर्ड 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस हिसाब से सोना अभी 5596 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. वहीं चांदी अपने दो साल पहले के रिकॉर्ड लेवल से 76008 रुपये प्रति किलो से 20932 रुपये सस्ती है।

विश्व बाजार में सोने की यह स्थिति

यदि हम वैश्विक बाजार या ग्लोबल मार्केट की स्थिति देखें तो यहां पर भी सोने की कीमतों में 5 डॉलर प्रति औंस की गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे ग्राहकों की बल्ले-बल्ले ही है।

इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 149 रुपये फिसलकर 50380 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, गोल्ड की ओपनिंग आज 50378 के लेवल पर हुई थी। इसके अलावा चांदी आज 55,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

मिस्ड कॉल करके चेक करें रेट्स

आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। आप इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। मिस्ड काल देने के बाद आपके नंबर पर सोना-चांदी के रेट्स का एसएमएस आ जाता है।

News Source :  https://zeenews.india.com/hindi/business/gold-price-down-5596-rupees-today-12-september-2022-sone-ka-aaj-ka-bhav-silver-price-today/1348226

Related Articles

Back to top button