टेक/ऑटो अपडेट

Evolet Pony Electric Scooter: मात्र 6 रुपए में 100 किमी सफर कराएगी ये स्‍कूटर, 5 हजार में हो रही बुक, ओला से हैै आधी कीमत

Evolet Pony Electric Scooter: मात्र 6 रुपए में 100 किमी सफर कराएगी ये स्‍कूटर, 5 हजार में हो रही बुक, ओला से हैै आधी कीमत
Evolet Pony Electric Scooter:
आज कल हर कंपनी ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने पर ज्‍यादा जोर दे रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग भी इन्‍हें काफी ज्‍यादा पसंद कर रहे है। सबसे ज्‍यादा इनका माइलेज और फीचर्स लोगों को लुभा रहे है। इसलिए भी कंपनियां किसी भी तरह इस मार्केट में अपना कब्‍जा जमाना चाहती है। यदि आप भी एक अच्‍छे और कम कीमत वालेे इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे है तो आपको 50 हजार के बजट में हाई-टेक फीचर्स वाली बाइक खरीदने का मौका है।

असल में आपको इस स्कूटर के Classic वेरिएंट को 5 हजार रुपये की डाउनेपेमेंट के बाद बहुत ही आसानी से घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्कूटर की कुल कीमत 49,499 रुपये है। आप डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 44,499 रुपये का लोन लेना होगा जिस पर साल 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू की जाएगी।

Evolet Pony Electric Scooter: मात्र 6 रुपए में 100 किमी सफर कराएगी ये स्‍कूटर, 5 हजार में हो रही बुक, ओला से हैै आधी कीमत

 

दरअसल इस 36 महीने में कुल 57,456 रुपये का भुगतान करना होगा जिस में आपको 12,957 रुपये ब्याज देना ही होगा। इतना ही नहीं असल में इस दौरान आपको हर महीने 1,596 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना पड़ता है। इससे आप चाहें तो 60 महीने के लिए आराम भी कर सकते हैं। आपको इस दौरान कुल 60 महीने में कुल 66,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें आपको 21,561 रुपये ब्याज देना होगा। असल में इस दौरान आपको हर महीने 1,101 रुपये की ईएमआई भी पेमेंट करनी होगी।

Also Read: sardi khansi ka ilaj: स्‍वादिष्‍ट गोली से दूर होगा सर्दी का कफ और खांसी, एकदम आसानी से घर में ही होगी तैयार, देखें वीडियो..

Evolet Pony Electric Scooter: मात्र 6 रुपए में 100 किमी सफर कराएगी ये स्‍कूटर, 5 हजार में हो रही बुक, ओला से हैै आधी कीमत
Evolet Pony Electric Scooter: मात्र 6 रुपए में 100 किमी सफर कराएगी ये स्‍कूटर, 5 हजार में हो रही बुक, ओला से हैै आधी कीमत

Evolet Pony Electric Scooter के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कूटर के फीचर्स कि बात करें तो आपको फुल बैटरी चार्ज करने पर 65 किलो मीटर तक की ड्राइविंग की रेंज मिलेगी। इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें 48 V, 24 Ah बैटरी क्षमता मिलेगी। आपको इस में 250 W मोटर पॉवर भी मिलेगी। कंपनी ने इस बात का ये दावा किया कि ये स्कूटर 25 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। इस स्कूटर की बैटरी 5-6 घंटे में फुल चार्ज होती है।\

Paper Queen Apeksha Rai: इस लड़की को देख भूल जाएंगे Urfi Javed, अखबार से बनाया लहंगा, साड़ी और फ्रॉक!

 

 

Related Articles

Back to top button