देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Chhatrawas Nirikshan : डिप्टी कमिश्रर ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर 4 अधीक्षकों को मिलेंगे शोकॉज नोटिस

▪️ मनीष राठौर, भैंसदेही
जनजातीय कार्य विभाग के नर्मदापुरम संभाग के उपायुक्त जेपी यादव ने सोमवार व मंगलवार को बैतूल जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भीमपुर ब्लॉक में संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खामियां मिली। इन खामियों के मिलने पर उन्होंने संबंधित अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त श्री यादव ने सोमवार को सबसे पहले बालक उत्कृष्ट छात्रावास भीमपुर का निरीक्षण किया। जहां आधे से ज्यादा पंखे खराब होकर बंद मिले। पंजियां अद्यतन संधारित नहीं पाई गईं। निर्देश के बावजूद किचन गार्डन विकसित नहीं किया गया। साफ सफाई का अभाव पाया गया। उन्होंने उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, बालक आश्रम, कन्या आश्रम, नांदा कन्या आश्रम, चिल्लौर के बालक छात्रावास, महतपुर के बालक छात्रावास, दामजीपुरा के बालक छात्रावास और कन्या आश्रम तथा देसली के कन्या छात्रावास का निरीक्षण भी किया।

Read Also : chhatrawas me bhishan aag : आधी रात को छात्रावास से उठने लगी आग की लपटें, तीन दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू, भारी नुकसान

निरीक्षण में भवन, टॉयलेट, बाथरूम, बिजली, पानी, भोजन, बिस्तर, किचन गार्डन, टेलीविजन, वाटर प्यूरीफायर की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री यादव ने छात्रावासों मे संधारित किये जाने वाले अभिलेखों के संधारण को भी देखा। निरीक्षण में उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की स्थिति को बहुत अच्छा बताया। कन्या आश्रम नांदा, कन्या आश्रम भीमपुर, कन्या आश्रम देसली की स्थिति भी अच्छी पाई गई। इन्हें और बेहतर करने के सुझाव अधीक्षकों को दिए गए।

इन छात्रावासों में मिली कईं खामियां

निरीक्षण के दौरान जिन कुछ छात्रावासों की स्थिति और व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई गई। इसके चलते इनके अधीक्षकों को वेतन वृद्धि रोके जाने के संबंध में बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। इनमें बालक उत्कृष्ट छात्रावास भीमपुर के अधीक्षक राजू काकोड़िया, बालक छात्रावास चिल्लौर के अधीक्षक, महतपुर के अधीक्षक और दामजीपुरा के अधीक्षक जीरूसिंग मर्सकोले शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button