टेक/ऑटो अपडेट

Bike Car Rules Change: ध्यान दें! कार और बाइक के बदल गए हैं ये 5 जरूरी नियम, सरकार दिखा रही सख्ती

Bike Car Rules Change: Attention! These 5 important rules of car and bike have changed, the government is showing strictness

Bike Car Rules Change: ध्यान दें! कार और बाइक के बदल गए हैं ये 5 जरूरी नियम, सरकार दिखा रही सख्ती
Source: Credit – Social Media

Bike Car Rules Change: 1 अप्रैल 2023 से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 शुरू हो चुका है और गाड़ियों से जुड़े 5 नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। यदि आप भी बाइक और कार चलाते हैं तो इन नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

अपडेट गाड़ियां ही हो पाएगी सेल

भारत सरकार देश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कठोर हो गई है। 31 मार्च तक देश में बीएस-6 यानी भारत स्टेज 6 उत्सर्जन नियमों का पहला चरण चल रहा था। वहीं अब 1 अप्रैल से इन नियमों का दूसरा चरण यानी फेज-2 लागू कर दिया है। आज से कार और बाइक डीलर आपको नए नियमों के मुताबिक अपडेट की गई गाड़ियां ही बेच पाएंगे।

पेट्रोल पंप पर मिलेगा हाइब्रिड फ्यूल (Bike Car Rules Change)

1 अप्रैल से देश भर के कई राज्यों में फ्यूल पंप से एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल मिलने लगा है। E20 पेट्रोल में 80 प्रतिशत पेट्रोल जबकि 20 प्रतिशत एथेनॉल होता है। एथेनॉल बायो फ्यूल है जिसे गन्ने या मक्के जैसे फसलों से तैयार किया जाता है। एथेनॉल के उपयोग से ईंधन के आयात पर निर्भरता कम होगी।

बढ़ गया टोल रेट

अगर आप नेशनल हाईवे या एक्सप्रेस-वे से यात्रा करते हैं, तो आज से आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों में 5-15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। टोल की दरों में वृद्धि होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के आधार पर किया गया है। देशभर में 500 से अधिक हाईवे और करीब 18 एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क बढ़ गया है।

पुरानी गाड़ियां होंगी बंद (Bike Car Rules Change)

बजट 2023 में पुरानी सरकरी गाड़ियों को हटाने की प्रस्तावित योजना को नए वित्तीय साल में लागू किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारें अपने पुराने आधिकारिक वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएंगी। इनके स्थान नए वाहनों को लाया जाएगा, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी।

गाड़ियां होंगी महंगी

नए वित्तीय साल के पहले दिन से ही गाड़ियों को खरीदना महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी समेत कई कंपनियों ने अपनी कार कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय किया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार भिन्न-भिन्न कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक का महंगी हो सकती हैं। हीरो मोटोकॉप भी 1 अप्रैल से मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक बाइक-स्कूटर की मूल्य बढ़ा रही है।

Related Articles

Back to top button