Post Office SCSS: गुड न्यूज़! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सरकार ने बढ़ा दिया ब्याज, रकम भी हो गई डबल

Post Office SCSS: Good News! In this post office scheme, the government has increased the interest, the amount has also doubled

Post Office SCSS: गुड न्यूज़! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सरकार ने बढ़ा दिया ब्याज, रकम भी हो गई डबल
Source: Credit – Social Media

Post Office SCSS: पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की स्कीम की ब्याज दरें बढ़ा दी है। वहीं जमा की जाने वाली रकम को भी दोगुना कर दिया है। हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह स्कीम है पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS)। इस स्कीम में बड़ा और अहम बदलाव हुआ है। इस बदलाव का सीधा असर योजना को अपनाने वाले वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ेगा।

केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है। यानी कि इस छोटी बचत योजना में निवेश करने वालों को बड़ा फायदा होगा।

सरकार ने इतना बढ़ाया ब्याज (Post Office SCSS)

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) पर दिए जाने वाले ब्याज पर इजाफा कर दिया है। ये बढ़ाई गई ब्याज दरें एक अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी है। अब इस योजना पर ब्याज को 8 प्रतिशत से बढ़ा कर 8.20 प्रतिशत का कर दिया गया है।

दोगुनी की गई राशि

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर में बदलाव के अलावा 1 अप्रैल 2023 से से अधिकतम जमा सीमा को दोगुना कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के जमा खाते के लिए बढ़ाया गया हैं। कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर इस योजना में अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है।

बता दें कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को अपने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। संसद में वित्त विधेयक 2023 के पारित होने के बाद 1 अप्रैल 2023 से बजट प्रस्ताव को इस स्कीम के लिए लागू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker