बैतूल जिला अपडेट

Betul Crime News: अवैध रूप से रेत परिवहन कर रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, चोपना पुलिस की कार्रवाई

Betul News: अवैध रूप से रेत परिवहन कर रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, चोपना पुलिस की कार्रवाई

Betul Crime News:: बैतूल जिले की थाना चोपना पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई को थाना चोपना पुलिस को रात्रि में कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलबेरिया से घोघरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रुप से रेत भरकर परिवहन की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम फुलबेरिया घोघरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो ट्रैक्टर ट्रॉली के चालकों को अवैध रूप से रेत परिवहन कर ले जाते हुये पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम इन्द्रजीत पिता सुभाष मांझी उम्र 23 साल निवासी पहाड़पुर थाना चोपना जिला बैतूल व शिवकुमार पिता समीर मंडल उम्र 24 साल निवासी पहाड़पुर बताया।

Betul News: अवैध रूप से रेत परिवहन कर रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, चोपना पुलिस की कार्रवाईजिनके कब्जे से एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रैक्टर 744 एक्सटी बिना नंबर का जिसमें दो-तीन घन मीटर रेत कीमती 3000 रूपये तथा दूसरा एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रैक्टर 744 एक्सटी बिना नंबर का जिसमें 03 घनमीटर रेत कीमती करीबन 4000 रुपये की भरी पाई गई। उक्त ट्रैक्टर चालकों से रेत परिवहन के संबंध में वैध रायल्टी का पूछने पर कोई रायल्टी नहीं होना बताए। उक्त ट्रैक्टर चालकों का कृत्य धारा 379 भादवि, 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 एवं खनिज गौण अधिनियम के तहत अपराध घटित होना पाया जाने से उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल छुर्वे, एएसआई रमेश धुर्वे, हेड कांस्टेबल राजेश ठाकुर, आरक्षक प्रिंस अहिरवार, उत्कर्ष चौधरी, अभिषेक बडकुर, कमलनाथ चौरे, नारायण कुमरे की रही।

Related Articles

Back to top button