तकनीक अपडेटदेश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Alert : यदि आपके मोबाइल में भी हैं यह 6 ऐप्स तो हटा दें तत्काल, चुरा रहे हैं यूजर का पर्सनल डेटा, हटा चुका प्ले स्टोर

गूगल ने प्ले स्टोर से 6 ऐसे ऐप्स को हटा दिया है जो लोगों के फोन में वायरस पहुंचा रहे थे। यह खबर चेक प्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट से आई है, जिसमें तीन रिसर्चर्स ने पाया कि हैकर्स ने एंटीवायरस ऐप्लिकेशन की आड़ में शार्कबॉट एंड्रॉयड स्टीलर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जो यूजर्स के पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक इन मालवेयर वाले ऐप्स को 15,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। हालांकि अब गूगल ने इन सभी ऐप्स को अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है।

पहली बार देखा गया ऐसा मालवेयर

चेक प्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार यह मालवेयर एक जियोफेंसिंग फीचर और चोरी की टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो इसे बाकी मालवेयर से अलग बनाता है। यह डोमेन जनरेशन एल्गोरिथम (DGA) नाम की किसी चीज का भी इस्तेमाल करता है, जो कि एंड्रॉयड मालवेयर की दुनिया में शायद ही कभी इस्तेमाल किया गया है।

गूगल के पास आपकी हर एक्टिविटी का रिकॉर्ड, ऐसे कर सकते हैं डिलीट

गूगल प्ले स्टोर पर इन ऐप्स ने चुराया यूजर्स का पर्सनल डेटा

एंटीवायरस ऐप्स जैसे दिखने वाले यह 6 मालवेयर ऐप्स ने 15,000 से अधिक यूजर्स को शार्कबॉट एंड्रॉयड मालवेयर से संक्रमित किया, जो क्रेडेंशियल्स और बैंकिंग जानकारी चुराते हैं। रिसर्च के दौरान, इसने डिवाइसेज के लगभग 1,000 आईपी पते खोजे। पीड़ित यूजर्स में से ज्यादातर इटली और यूनाइटेड किंगडम से थे।

Technology: हीरो डेस्टिनी 125 XTEC लांच, इसमें हैं फ्रंट USB चार्जर, कॉल और SMS अलर्ट के साथ सीट बैकरेस्ट जैसे फीचर्स; इतनी है कीमत

ये वो 6 ऐप हैं जो करप्टेड पाए गए

इन एप्स के नाम इस प्रकार हैं। एटम क्लीन-बूस्टर, एंटीवायरस सुपर क्लीनर, अल्फा एंटीवायरस क्लीनर, पावरफुल क्लीनर एंटीवायरस, सेंटर सिक्योरिटी एंटीवायरस। इनमें से कोई भी ऐप यदि आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत डिलीट करना चाहिए, क्योंकि आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है और आपके पसीने की कमाई एक झटके में गायब हो सकती है।

न्यूज सोर्स : https://dainik-b.in/fbqtQFfU4ob

जेब में रखा मोबाइल फटने से बाइक सवार युवक की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button