देश/विदेश अपडेटब्रेकिंग न्यूज

Diwali Gifts To Employees: इस दीपावली कर्मचारियों और पेंशनरों पर सरकार ने की धनवर्षा, महंगाई भत्ते और राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को दी मंजूरी

DA Arrear Update| 7th Pay Commission |

Diwali Gifts To Employees: दशहरा और दीपावली के पहले केंद्र सरकार (Central government) ने कर्मचारियों और पेंशनरों पर मेहरबानी करते हुए धनवर्षा कर दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet Meeting) ने जून, 2022 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर 01 जुलाई 2022 से देय केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (Central Government Employees And Pensioners) को 4 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते (Mehngai Bhatta) और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है।

केन्द्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी क्रमश: महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की बढ़ी हुई राशि के लिए 01 जुलाई 2022 से हकदार हो जायेंगे। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस वृद्धि के कारण प्रति वर्ष 6,591.36 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 (यानी जुलाई, 2022 से लेकर फरवरी, 2023 तक की आठ महीने की अवधि) में 4,394.24 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है।

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, DA Arrear आया तो मिलेगा मोटा पैसा – Betul update

इसी तरह पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में इस वृद्धि के कारण प्रति वर्ष 6,261.20 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 (यानी जुलाई, 2022 से लेकर फरवरी, 2023 तक की आठ महीने की अवधि) में 4,174.12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त रूप से प्रति वर्ष 12,852.56 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 (यानी जुलाई, 2022 से लेकर फरवरी, 2023 तक की आठ महीने की अवधि) में 8,568.36 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

2,18,200 रुपये है बकाया

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बकाया है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये बकाया है।

7th Pay Commission: Decision on DA, DR Arrears To Be Taken Today

कितना आएगा एरियर का पैसा

केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आने वाले पैसे की बात की जाए तो जिन लोगों की सैलरी 18000 रुपये है। उन्हें एरियर के रूप में 11,880 रुपये मिलेंगे। इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपये+ जून 2020 के 3240 रुपये + जनवरी 2021 के 4320 रुपये शामिल होंगे।

कितना बढ़ा डीए

सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान क‍िया था। उस समय केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत क‍िया गया था। अब यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। इस ह‍िसाब से कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी में दो महीने का एर‍ियर (DA Arrear) म‍िलेगा।

Related Articles

Back to top button