World’s Best IITs : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती यादवराव माथनकर एवं अनुसुइया माथनकर की पोती और अमेरिका में कार्यरत उनके पुत्र शैलेश माथनकर की पुत्री रेवा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेवा की इस उपलब्धि ने केवल जिले ही नहीं प्रदेश और देश का गौरव भी बढ़ाया है।
रेवा का चयन दिवास्वप्न कहे जाने वाले विश्व में नंबर वन रैंक वाले मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) बोस्टन में बीटेक एयरोस्पेस पाठ्यक्रम में हुआ है। इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है, जिसमें जीत पाना हर किसी के बस में नहीं।
अमेरिका में यहां कार्यरत हैं पिता (World’s Best IITs)
रेवा के पिता शैलेश अमेरिका में एआईजी इन्शुरेंस में डायरेक्टर एवं एसजीएसआईटीएस इंदौर के कंप्यूटर साइंस स्नातक हैं। वहीं माता मेघा चौबितकर महाराष्ट्र से सिविल अभियांत्रिकी की स्नातक हैं।
- यह भी पढ़ें: Online Bill Payment: जब घर बैठे जमा कर सकते हैं बिजली बिल तो कतार में लगने की क्या जरूरत, कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं
नहीं टिकता कोई दूसरा संस्थान (World’s Best IITs)
कहा जाता है कि इंजीनींयारिंग शिक्षा में अमेरिका के एमआईटी के आगे विश्व का कोई संस्थान नहीं है। भारत के आईआईटी बॉम्बे की विश्व में रैंक 150 है तो एमआईटी विश्व में प्रथम रैंक पर है।
सामान्यत: स्कूली जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में कोई चमत्कार करने वाले छात्रों को ही एमआईटी प्रवेश देता है। इसमें प्रतिवर्ष भारत के 2 या 3 बच्चों का चयन ही हो पाता है।
बचपन से ही देखा था सपना (World’s Best IITs)
मूलत: बैतूल जिले की इस बेटी ने बचपन में ही एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई दुनिया के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय से करने का सपना देखा था। जिसके लिए उसने विश्व में प्रथम रैंक वाले अमेरिका के ही एमआईटी को अपना लक्ष्य चुना।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : इस योजना का लाभ लेने एक माह में हो गए एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन, पीएम मोदी ने की सराहना
दस हजार छात्रों में अव्वल (World’s Best IITs)
उसकी प्रवेश परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक एवं पाठ्येतर गतिविधियों में निपुणता व नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर दस हजार से ज्यादा छात्रों में प्रथम स्थान पाकर प्रवेश की यह अद्भुत, अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
- यह भी पढ़ें: Jhadu Vastu Tips : मामूली नहीं है झाड़ू, बना सकती है कंगाल या धनवान, इन नियमों का जरुर करें पालन
खेलों में भी है रेवा पारंगत (World’s Best IITs)
रेवा ने पढ़ाई में जी तोड़ मेहनत के साथ-साथ फुटबाल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, तलवारबाजी व फेंसिंग के खेल में भी निपुणता हासिल की। रेवा एक प्रामाणिक फ्लाइट सिम्युलेटर पायलट भी हैं। यही नहीं वास्तविक जीवन का अनुभव लेने के लिए उसने पढ़ाई के साथ साथ अमेरिका में ही मॉल में नौकरी भी की।
- यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 : खरीदना है सस्ता और अच्छा फोन तो करें थोड़ा इंतजार, धाकड़ फीचर्स के साथ आ रहा OnePlus Nord CE 4
सफलता में इनका योगदान (World’s Best IITs)
इस असाधारण सफलता के पीछे उसकी माता मेघा माथनकर चौबितकर का मुख्य योगदान रहा। जिन्होंने सिविल अभियांत्रिकी स्नातक होने व हाथ में जॉब के कई ऑफर्स होने के बाद भी बेटी का भविष्य बनाने अमेरिका में नौकरी ज्वाइन नहीं की।
- यह भी पढ़ें: Fight Ka Video: चूड़ी की दुकान पर भड़की महिला, युवक को पटक-पटक कर पीटा, जैसे ही उठा फिर…
परिजनों ने दी शुभकामनाएं (World’s Best IITs)
रेवा की इस कामयाबी पर चाचा-चाची डॉ. नीलेश माथनकर, डॉ. शिल्पा माथनकर नागपुर, इंजीनियर प्रताप वागद्रे भोपाल व इंजीनियर शैलेन्द्र वागद्रे सारनी ने रेवा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- यह भी पढ़ें: Bandar ka video : बाइक लेकर आया बंदर और करने लगा बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, वीडियो देख लोग हैरान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇