Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, पति का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
पत्नी- इतने लेट कैसे?
पति- वो क्या हो गया ना की एक आदमी
की 2000 रुपये की नोट गुम हो गयी थी।
पत्नी- अच्छा… तो तुम क्या
उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
पति- नहीं… मै उस नोट पे खड़ा था।
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का
हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा- पिताजी
दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया- बेटा, पहलवान अखाड़े में
उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं…
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया… मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी…
टीना- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
मीना- क्यों?
टीना- चिंता से यार।
मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे?
टीना- बाल झड़ने की।
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है! पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ….
आंटी डॉक्टर के पास गईं और बोलीं
मेरे घुटने में बहुत दर्द है
डॉक्टर- आपका वजन कितना है?
आंटी- चश्मा लगा के तो 83 किलो है
डॉक्टर- और बिना चश्मे के ?
आंटी- बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
महिला- सही रेट लगाओ भईया…
हम हमेशा इसी दुकान से सामान ले जाते हैं।
दुकानदार- भगवान से डरो बहन जी,
हमारी दुकान की तो कल ही ओपनिंग हुई है।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇