Bandar ka video : बंदर सबसे शरारती जानवरों में से एक होते है। यदि बंदर को इंसान के साथ रखा जाए तो वह बहुत सी आदतें इंसानों की तरह सीख लेता है। यदि बंदर जंगली हो तो वह काफी खतरनाक भी होते है। सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो देखने में आया है। इस वीडियो में बंदर बाइक से आकर एक बच्ची को किडनैप करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।
बंदर ने की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। सभी लोग यह देखकर हैरान है कि आखिर बंदर बाइक कैसी चला सकता है और आकर बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश भी कर लेता है।
इस घटना के क्लिप में कुछ बच्चे बैठे हुए दिख रहे हैं। ये बच्चे आराम से एक दूसरे संग बातें कर रहे हैं इतने में एक बंदर बाइक लेकर वहां आता है और फिर सबसे किनारे बैठे बच्चे को खींचता है।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : इस योजना का लाभ लेने एक माह में हो गए एक करोड़ से ज्यादा पंजीयन, पीएम मोदी ने की सराहना
यहां देखें वीडियो…
https://twitter.com/crazyclipsonly/status/1768316660614578556?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1768316660614578556%7Ctwgr%5E2826c71ea7511e65bdc59859fb9d89152c242977%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fcrazyclipsonly%2Fstatus%2F1768316660614578556
बंदर न उसे खींचता है बल्कि घसीटते हुए अपने साथ लेकर जाने की कोशिश भी करता है। बच्चा खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है और फिर आगे जाकर बंदर की पकड़ ढीली हो जाती है और बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के लोग दौड़कर वहां आते है, जिसके बाद बंदर भी भाग खड़ा होता है।
ये मामला अपने आप में बेहद अजीब है क्योंकि जानवरों से जुड़े ऐसे मामले कभी देखने को नहीं मिलते। ऐसे में इस वीडियो ने लोगों को काफी हैरान करके रख दिया है। जब बंदर बच्चे को लेने आया तो वो खूब जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बंदर को भगाने के लिए आए।
- यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 : खरीदना है सस्ता और अच्छा फोन तो करें थोड़ा इंतजार, धाकड़ फीचर्स के साथ आ रहा OnePlus Nord CE 4
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇