PM Surya Ghar Yojana : (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक करोड़ से अधिक परिवारों द्वारा पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण कराने पर हर्ष व्यक्त किया है। वहीं इतने अल्प समय में इतने अधिक पंजीयन से इस योजना की उपयोगिता और इसके प्रति लोगों की दीवानगी भी साफ झलक रही है।
इस बारे में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
Outstanding news!
In about a month since it was launched, over 1 crore households have already registered themselves for the PM-Surya Ghar: Muft Bijli Yojana.
Registrations have been pouring in from all parts of the nation. Assam, Bihar, Gujarat, Maharashtra, Odisha, Tamil…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
अनूठी पहल! (PM Surya Ghar Yojana)
- “इस योजना के लॉन्च होने के एक महीने में, 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने पहले ही पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है।
- देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण हो रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण देखे जा चुके हैं।
जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी नीचे दी गई लिंक के जरिए शीघ्र करा लें।
“यह अनूठी पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ-साथ परिवारों के लिए बिजली व्यय में पर्याप्त कटौती के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल इस धरती को विशाल स्तर पर पर्यावरण अनुकूल वातावरण प्रदान करने के पर्यावरण के लिए जीवन शैली (एलआईएफई) में योगदान करने के लिए तैयार है।”
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
किसान यहाँ करें आवेदन सरकार के अनुसार इससे लाभार्थी को 1 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही योजना में शामिल होने वाले परिवार को 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस प्रणाली की स्थापना हेतु 7 प्रतिशत के गारंटी-मुक्त कम-ब्याज वाले ऋण का लाभ भी दिया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई (PM Surya Ghar Yojana)
- सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अपने राज्य और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्युशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और इमेल की जानकारी देना होगा।
- इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद रूफटॉप सोलर फॉर्म से आवेदन देना होगा।
- डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉ करवा सकते हैं।
- इंस्टॉलेशन पूरा होने पर प्लांट के डिटेल को जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से जांच-पड़ताल के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा।
- कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। इसके बाद बैंक खाते में 30 दिनों के भीतर आपकी सब्सिडी मिल जाएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇