सैर सपाटा अपडेट

New Year Destination: मप्र की इन जगहों पर करें नया साल का सेलिब्रेशन, मनमोहक खूबसूरती वाले 5 टूरिस्‍ट स्‍पॉट है सबसे बेस्‍ट

New Year Destination: मप्र की इन जगहों पर करें नया साल का सेलिब्रेशन, मनमोहक खूबसूरती वाले 5 टूरिस्‍ट स्‍पॉट है सबसे बेस्‍ट

New Year Destination: कुछ दिनों में नए साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी। नए साल का सेलिब्रेशन के लिए यदि आप भी प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको मध्यप्रदेश के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप कम बजट में नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह टूरिस्ट स्पॉट बहुत ही मनमोहक है, जो आपको हमेशा याद रहेंगे। चलिए बताते हैं मध्य प्रदेश के इन 5 टूरिस्ट स्पॉट के बारे में….

pachmarhi the queen of satpura Madhya Pradesh Tourism | MP: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी, बेहद खूबसूरत है प्रदेश का एकमात्र हिल स्‍टेशन

पचमढ़ी

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी बसा हुआ है। जंगलों और पहाड़ियों से घिरा पचमढ़ी बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यह सबसे अच्‍छा प्‍लेस है। यह हिल स्टेशन भोपाल से 110 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां बस या टैक्सी से 5 घंटे में पहुंच सकते हैं।

Madhya Pradesh Tourism: If You Are Planning To Visit During The Summer Season Then 'Mandu' Is The Best. | Madhya Pradesh Tourism: मानसून में घूमने का है प्लान तो 'मांडू' है बेस्ट,

मांडू

नया साल मनाने के लिए यदि आप एक सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं तो मांडू आपके लिए सबसे सही रहेगी। यह एक छोटा सा गांव है जो कि चट्टान पर बसा हुआ है जिसे मांडवगढ़ भी कहा जाता है। यहां आपको भव्य मंदिर बड़े महल और गुफाएं देखने को मिलेंगे जो कि आपको एक अलग ही एडवेंचर देगी।

कान्हा नेशनल पार्क जाने विचार मन में आए तो इस यात्रा वर्णन को जरूर देखें.... - YouTube

कान्हा नेशनल पार्क

नया साल आप कान्हा नेशनल पार्क में भी मना सकते है। यहां पर आपको काला हिरण और बारहसिंघा जैसे अद्भुत जानवर देखने को मिलेंगे। अगर आप नेचर और एडवेंचर से प्यार करते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। जिन्हें रोमांच पसंद होता है वह यहां पर रात में सफारी के लिए निकलते हैं और वही टेंट लगाकर जगह का आनंद लेते हैं।

On boosting tourism Pench National Park will increase employment | पर्यटन को बढ़ावा मिलने पर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, पेंच नेशनल पार्क - दैनिक भास्कर हिंदी

पेंच

मध्यप्रदेश की एक और अद्भुत जगह है जिसका नाम है पेंच टाइगर रिजर्व। 760 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ यह राष्ट्रीय उद्यान विदेशों तक लोकप्रिय है। यहां पर लोग जानवरों की अलग-अलग प्रजातियां और रॉयल बंगाल टाइगर देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। (New Year Destination)

Khajuraho temples History इतिहास में खजुराहो मंदिर का महत्त्व

खजुराहो

खजुराहो भी नया साल मनाने के लिए बेस्‍ट प्‍लेस है। यहां के बारे में आप सभी ने सुना भी होगा। खजुराहो भारतीय कला और वास्तुकला के शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। खजुराहो मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह भारत के सात अजूबों में गिना जाता है, जहां पर आपको मूर्तियां और जटिल नक्काशी देखने को मिलेगी। New Year Destination

Related Articles

Back to top button