IRCTC Dubai Tour Package 2023: कम पैसे में घूमना हैं दुबई तो आईआरसीटीसी लाया कमाल का प्लान
IRCTC Dubai Tour Package 2023, Irctc, IRCTC 5-day Dubai tour package, Dubai Tour by IRCTC, Dubai Tour Package, IRCTC Dubai Tour, Irctc dubai tour package 2023 price
IRCTC Dubai Tour Package 2023: अगर आप देश के बाहर कहीं घूमने का विचार बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के इस टूर पैकेज के जरिए आप दुबई की सैर कर पाएंगे। आईआरसीटीसी (IRCTC Dubai Tour Package 2023) के इस पैकेज में आपको फ्लाइट सहित घूमने, खाने और रहने की सभी सुविधाएं दी जाएगी।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (IRCTC Dubai Tour Package 2023) में आपको कुल 4 रातों और 5 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है। यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको प्लेन में सफर करने को मिलेगा।
आईआरसीटीसी द्वारा इन सभी चीजों का पर्याप्त बंदोबस्त किया जाएगा। वहीं बात अगर किराए की करें तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको 1,11,900 रुपए खर्च करने होंगे। (IRCTC Dubai Tour Package 2023)
दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 92,900 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 90,200 रुपये किराए के रूप में देना होगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (IRCTC Dubai Tour Package 2023) का नाम DAZZLING DUBAI INTERNATIONAL TOUR EX MUMBAI (WMO012) है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇