
MP Police News : मध्यप्रदेश में अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी जिलों की कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इस व्यवस्था के तहत शासन के गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को संभाग आवंटित कर दिए हैं।
इसके तहत एडीजी विजय कटारिया को भोपाल संभाग, एडीजी आलोक रंजन को नर्मदापुरम, एडीजी प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को ग्वालियर, एडीजीयोगेश मुदगल को शहडोल, एडीजी पवन श्रीवास्तव को चम्बल, एडीजी अनिल कुमार को रीवा, एडीजी संजीव शमी को सागर, एडीजी चंचल शेखर को जबलपुर, एडीजी जयदीप प्रसाद को इन्दौर और एडीजी योगेश देशमुख को उज्जैन संभाग के लिए नामांकित किया गया है। (MP Police News)
यह रहेंगी इन अधिकारियों की जिम्मेदारी (MP Police News)
संभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रही बैठकों में कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों से संबंधित दिये गये निर्देशों का पालन कराना। जिलों में यदि कोई विषय पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के समन्वय से संबंधित है तो इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं से परस्पर समन्वय स्थापित कराकर उनका निराकरण कराया जाना। उक्त तथ्य को पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में लाना। (MP Police News)
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान, कई दमकलें कर रही बुझाने का प्रयास
दो माह में एक बार करना होगा भ्रमण (MP Police News)
दो माह में कम से कम एक बार संभाग अन्तर्गत जिलों का भ्रमण करना एवं प्रत्येक माह वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस के कार्यों की समीक्षा करना। कानून व्यवस्था, अन्य त्यौहार एवं आयोजन के दौरान पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करना। (MP Police News)
- यह भी पढ़ें : GK Questions : साल की सबसे लंबी रात कब होती है?
ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध की समीक्षा (MP Police News)
अनियमित एवं अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध की समीक्षा, कार्यवाहक व्यवस्था व समयबद्ध समयमान/वेतनमान प्रदान किये जाने की समीक्षा, प्रत्येक जिलें में पुलिस बैण्ड का गठन, आदतन अपराधियों, जिनके द्वारा पूर्व अपराध में जमानत प्राप्त की गई है, उन जमानत के निरस्ती संबंध में विधिवत कार्यवाही की समीक्षा, पुलिस थानों के सीमा का युक्तियुक्त करण व मुख्यमंत्री के अन्य सभी निर्देशों का विधिवत पालन सुनिश्चित कराना। (MP Police News)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: आज महाकाल की कृपा से बदलेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, होगा धन लाभ, यहां देखें पंचांग
जघन्य अपराधों में निर्देशों का पालन करवाना (MP Police News)
चिन्हित जघन्य एवं सनसनी खेज अपराधों के संबंध में मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना। मुख्यमंत्री द्वारा संभाग स्तर पर ली जा रही बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना। (MP Police News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : बुद्धिमान व्यक्ति ही बता पाएंगा कौन है बच्चे का असली पिता, 20 सेकंड में करें चैलेंज पूरा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com