श्योपुर। Big Accident मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार की ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खिरखिरी गांव के रहने वाले किसान भूप सिंह माली के डेढ़ साल के बेटे सूरज का मुंडन होना था।
- Also Read : Indore Road Accident : इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर में आठ की मौत, एक घायल
बुधवार को परिवार के 60 सदस्य कुलदेवी के मंदिर भमपुरा जा रहे थे सभी लोग दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर निकले थे, रास्ते में चंबल नदी पर अचानक एक ट्रैक्टर के ब्रेक चिपक गए। इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और सूखी नहर में जाकर गिर गया।
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ढोढर थाना पुलिस का कहना है कि माली परिवार बच्चे का मुंडन कराने के लिए जा रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में जितेंद्र ,पूनी, रचना और कल्ली ने दम तोड़ दिया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com