मध्यप्रदेश अपडेट

LPG Gas Cylinder : अब नहीं की जा सकेगी सिलेंडरों से छेड़छाड़ या गैस की चोरी, पलक झपकते ही चलेगा पता

LPG Gas Cylinder : अब नहीं की जा सकेगी सिलेंडरों से छेड़छाड़ या गैस की चोरी, पलक झपकते ही चलेगा पता
LPG Gas Cylinder : अब नहीं की जा सकेगी सिलेंडरों से छेड़छाड़ या गैस की चोरी, पलक झपकते ही चलेगा पता

LPG Gas Cylinder : रसोई गैस फिलिंग प्लांट से सिलेंडर निकलने पर भी उनसे गैस की चोरी के आए दिन मामले सामने आते हैं। लेकिन, अब ऐसा हर्गिज नहीं हो सकेगा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है जिससे सिलेंडरों से हुई छेड़छाड़ या गैस चोरी का पता पलक झपकते ही पता चल जाएगा।

दरअसल, बीपीसीएल ने गोवा में आईडब्ल्यू 2024 में ‘प्योर फॉर श्योर’ के लॉन्च की घोषणा की। यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा है। प्योर फॉर श्योर के मूल में इसकी अभिनव छेड़छाड़-रोधी सील है, जो उत्पादन संयंत्र से ग्राहक तक सिलेंडर की संपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर कोड से सुसज्जित है।

ऐसे काम करेगी प्योर फॉर श्योर सेवा (LPG Gas Cylinder)

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर, ग्राहकों को एक सिग्नेचर ट्यून के साथ एक विशिष्ट प्योर फॉर श्योर पॉप-अप दिखाई देगा। जिसमें भरते समय सिलेंडर का कुल वजन जैसे आवश्यक विवरण प्रदर्शित होंगे। यह ग्राहकों को डिलीवरी स्वीकार करने से पहले अपने सिलेंडर को प्रमाणित करने, पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित करने का अधिकार देता है।

LPG Gas Cylinder : अब नहीं की जा सकेगी सिलेंडरों से छेड़छाड़ या गैस की चोरी, पलक झपकते ही चलेगा पता
LPG Gas Cylinder : अब नहीं की जा सकेगी सिलेंडरों से छेड़छाड़ या गैस की चोरी, पलक झपकते ही चलेगा पता

छेड़छाड़ हुई तो नहीं होगा कोड स्कैन (LPG Gas Cylinder)

यदि कोई छेड़छाड़ होती है, तो क्यूआर कोड स्कैन करने योग्य नहीं रह जाता है, जिससे डिलीवरी रुक जाती है और उत्पाद की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इस मौके पर बीपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी. कृष्णकुमार ने कहा कि प्योर फॉर श्योर से एलपीजी सेवा में क्रांति लाने पर हमें गर्व है।

इन समस्याओं का होगा समाधान (LPG Gas Cylinder)

एलपीजी इकोसिस्टम में कुछ पुराने मुद्दे जैसे रास्ते में चोरी, संभावित डिलीवरी समय पर ग्राहक की उपस्थिति और रिफिल डिलीवरी के लिए अपने समय का चुनाव जैसी समस्याओं का इस पहल से समाधान हो सकेगा। वितरकों के लिए यह एआई आधारित रूट ऑप्टिमाइजर जैसी सेवाएं प्रदान करता है, जो इसकी डिलीवरी क्षमता को बढ़ाएगा।

यह सुविधाएं भी इससे होगी हासिल (LPG Gas Cylinder)

इस पहल से डिलीवरी नोटिफिकेशन, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, ओटीपी-आधारित डिलीवरी और पसंदीदा स्लॉट बुकिंग जैसी उन्नत सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। प्योर फॉर श्योर के साथ, बीपीसीएल ग्राहक सेवा के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करता है, जिससे बिना कोई समझौता किए गुणवत्ता और मात्रा के साथ स्वच्छ, उत्तम खाना पकाने के ईंधन की डिलीवरी सुनिश्चित होती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Back to top button