मध्यप्रदेश अपडेट

Lakhpati Behna Yojana 2024: लाड़ली बहना के बाद महिलाओं के लिए शुरू हुई यह योजना, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रूपये

Lakhpati Behna Yojana 2024: केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए एक से बढ़कर एक नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है। खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दे रही है। इसी तरह मोदी सरकार द्वारा महिलोओं के लिए ‘लखपति दीदी योजना’ की शुरूआत की है।

इस योजना के तहत राज्य की बहनों को हर महीने 10 हजार रुपए की आय प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बता दें कि ये योजना अब शुरू हो गई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जानिए क्‍या होनी चाहिए इसके लिए पात्रता….

क्‍या है लखपति बहना योजना का उद्देश्य (Lakhpati Behna Yojana 2024)

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वयं आय अर्जित करने का अवसर प्रदान कर उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना राज्य की प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 10 हजार रुपए यानी प्रतिवर्ष एक लाख 20 हजार रुपए की आय प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को लाखों रुपए का लाभ पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह शुरू किए जाएंगे।

इस योजना के तहत महिलाओं को LED बल्ब बनाने से लेकर कई तरह के स्किल सिखाए जाते हैं। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने के टिप्स भी दिए जाते हैं, जिसमें फाइनेंशियल सेक्टर की जानकारी देने के लिए की वर्कशॉप्स के जरिये बिजनेस प्लान, मार्केटिंग, बजट, सेविंग और इन्वेसटमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सहित डिजिटल बैंकिंग सर्विस, मोबाइल वॉलेट और फोन बैंकिंग के बारे में भी बताया जाता है।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ (Lakhpati Behna Yojana 2024)

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपका स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना जरूरी है। देश में इस समय करीब 83 लाख स्वयं सहायता समूह यानी सेल्फ हेल्प ग्रुप्स हैं, जिनमें लगभग 9 करोड़ महिला जुड़ी हुई हैं। आपको बता दें कि इन महिलाओं को फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि महिलाएं अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर सकें।

क्‍या होनी चाहिए पात्रता (Lakhpati Behna Yojana 2024)

  • लखपति बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल मध्य प्रदेश राज्य की महिलाएं ही पात्र होगी।
  • नुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और का सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  • राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक महिला की आयु 21 से वर्ष अधिक होनी चाहिए।
  • किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत बहनें इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button