धर्म/अध्यात्म अपडेट

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जयंती पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग, विधिवत पूजा करने से मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…

Hanuman Janmotsav 2024: This rare coincidence is happening on Hanuman Jayanti, doing worship properly will bring success in every field, know the auspicious time and method of worship...

Hanuman Janmotsav 2024: प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 2024 में हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल, दिन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। ये दिन सभी के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और पूजा-आरती के साथ बजरंगबली को प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। आइए जानते है पूजा का शुभ मुहूर्त व विधि….

हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 03 बजकर 25 मिनट पर होगी। इसके साथ ही इसका समापन 24 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार प्रात: 05 बजकर 18 मिनट पर होगा। इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी।

इस दिन बन रहा अद्भुद संयोग

इस बार हनुमान जयंती पर ग्रहों का अद्भुद संयोग हनुमान जन्मोत्सव के महत्व को बढ़ा रहा है। हनुमान जी की पूजा के दौरान इस बार पांच ग्रह एक ही राशि में होंगे, जिससे पंचग्रहीय संयोग बनेगा। इसके अलावा बुधादित्‍य राजयोग, कुंभ राशि में शनि शश राजयोग इस दिन के महत्व को दोगुना कर रहे हैं।

श्रद्धा अनुसार लगाएं भोग

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जन्मोत्स के दिन अपनी श्रद्धा अनुसार भोग जरूर लगाएं। भगवान के भोग में सात्विकता का विशेष ध्यान रखें। भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।

हनुमान जयंती का महत्व

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था और इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में आने वाले हर संकट से मुक्ति मिलती है, साथ ही सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। इसके साथ ही इस दिन हनुमान चालीसा, हनुमान जी के मंत्र, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि पड़ने से वह जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।

हनुमानजी की पूजा विधि

  • 23 अप्रैल, मंगलवार की सुबह सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान आदि करें। इसके बाद हाथ में जल-चावल लेकर व्रत-पूजा का संकल्प लें।
  • शुभ मुहूर्त से पहले पूजा की सामग्री एक स्थान पर एकत्रित कर लें। घर के किसी स्थान की साफ-सफाई करें और गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें।
  • उस स्थान पर लकड़ी की चौकी यानी पटिया स्थापित करें। चौकी के ऊपर थोड़े से चावल रखें और इसके ऊपर लाल कपड़ा बिछा दें।
  • इसके ऊपर हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र रखें। ध्यान रखें कि हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र का मुख पूर्व दिशा की ओर हो।
  • हनुमानजी की कुमकुम से तिलक लगाएं। गुलाब के फूलों का हार पहनाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं। केवड़े का इत्र लगाएं।
  • इसके बाद अबीर, गुलाल, सिंदूर, चावल, पान, फूल, वस्त्र, जनेऊ, फल आदि चीजें एक-एक करके हनुमानजी को चढ़ाते रहें।
  • हनुमानजी को अपनी इच्छा अनुसार फल व अन्य चीजों का भोग लगाएं। संभव हो तो ये भोग घर पर ही शुद्धतापूर्वक तैयार करें।
  • इस प्रकार पूजा करने के बाद 11 दीपकों से हनुमानजी की आरती करें। इस तरह पूजा करने से हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button