Ganga Nadi Viral Video : सोशल मीडिया पर गंगा नदी के चमत्कार से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स छलनी पर पानी को गिरने से रोकता है। एक ब्लॉगर उससे बहस भी करता है कि वह ऐसा नहीं कर सकता है, लेकिन जब युवक डिस्पोजल ग्लास में पानी भरता है और उसे छलनी पर रखता है, तो सचमुच पानी गिरना बंद हो जाता है। ऐसा देखने के बाद ब्लॉगर के भी होश उड़ जाते हैं, वह भी इसे चमत्कार मान बैठता है।
- यह भी पढ़ें : X Audio & Video Calling Feature : अब ट्विटर पर हर कोई कर पाएगा ऑडियो और वीडियो कॉल, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
चमत्कार नहीं ये विज्ञान है
वीडियो बनाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। इसी तरह एक शख्स पानी में खड़े होकर कह रहा है कि मैं छलनी में पानी रोककर दिखा सकता हूं, यह एक चमत्कार है। हालांकि इसमें कोई चमत्कार नहीं है बल्कि विज्ञान है। इसे आप भी घर पर ट्राय कर सकते हैं।
बता दें कि छलनी में पानी नहीं रुकता है लेकिन विज्ञान की एक तकनीक का इस्तेमाल कर आप छलनी से पानी गिरने से रोक सकते हैं। इसे पृष्ठ तनाव (Surface Tension) कहते हैं। दरअसल जब आप सावधानी से छलनी पर रखे गिलास को उल्टा करते हैं तो एक परत बन जाती है जो पानी को गिरने से रोकती है।
- यह भी पढ़ें : Lava Blaze Pro 5G: मार्केट में आ रहा 16GB रैम और 50MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
देखिए वीडियो…
भाई ने तो चलनी में पानी रोक दिया 😱💧 ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए 🔥🔥
भाई ने तो चलनी में पानी रोक दिया 😱💧ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए 🔥😲
Posted by Social Message on Friday, 15 March 2024