मध्यप्रदेश अपडेट

Competitive Exam Free Coaching : बोर्ड परीक्षा के बाद मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, कलेक्टर और सीईओ की अनूठी पहल

Competitive Exam Free Coaching: Free coaching for competitive exams after board exams, unique initiative of collector and CEO

Competitive Exam Free Coaching : बोर्ड परीक्षा के बाद मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, कलेक्टर और सीईओ की अनूठी पहल
Competitive Exam Free Coaching : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जिले के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले से अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को स्थान अर्जित करवा पाने नि:शुल्क कोचिंग कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रवेश के लिए गुरुवार को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह के हवाले से जारी जानकारी में बताया गया है कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा द्वारा जिले में कराए जा रहे अभिनव प्रयास के अंतर्गत जिले के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने, प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले से अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को स्थान अर्जित कर पाने की दृष्टि से बोर्ड परीक्षा पश्चात शेष समय में नि:शुल्क कोचिंग कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस क्रम में जिले के चार शिक्षा विभागीय विकासखंडों में नि:शुल्क कोचिंग में अध्ययन करने हेतु छात्र-छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट गुरुवार, 23 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें बैतूल विकासखंड से JEE के 41 और NEET हेतु 91, मुलताई विकासखंड में जेईई के लिए 38, नीट के लिए 133, आमला विकासखंड में JEE के लिए 16, NEET के लिए 34 एवं प्रभात पट्टन विकासखंड में जेईई के 29 एवं नीट के लिए 47 इस प्रकार जिले से JEE के कुल 124, NEET के 305 कुल 429 विद्यार्थियों द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट में सहभागिता की गई। टेस्ट के पश्चात मेरिट सूची में स्थान अर्जित करने वाले प्रथम 15- 15 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्रत्येक विकासखंड के लिए चयनित किया गया।

इन विद्यार्थियों में से आवासीय सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रशासन के द्वारा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कोचिंग क्लासेज में विकास खंडों की विभिन्न शासकीय शालाओं द्वारा विषय अध्यापन कराने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णय से प्रेरित होकर स्वयं नि:शुल्क आधार पर अध्यापन कराए जाने हेतु सहमति प्रदान की गई है। बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कराए गए बल्कि विषय के संबंध में उपलब्ध शिक्षण सामग्री भी जुटाई गई है, जिनके माध्यम से इन बच्चों की कोचिंग की जाना है। आगामी वर्ष से और अधिक संख्या में निशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने की योजना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button