बैतूल जिला अपडेट

Betul News : खेडी में देखे जा रहे दुर्लभ काले बगुले, सफेद रंग के बगुलों ने बना लिया उन्हें दोस्त

Betul News : खेडी में देखे जा रहे दुर्लभ काले बगुले, सफेद रंग के बगुलों ने बना लिया उन्हें दोस्त

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News – अक्सर देखा जाता है कि बगुले सामान्यतः सफेद रंग के होते हैं। लेकिन, खेड़ी सांवलीगढ़ में प्रतिदिन काले रंग के बगुले आतेहै। वे सफेद रंग के बगुलों के साथ ही पेड़ पर दोस्तों की तरहरैंन बसेरा करते हैं और सुबह इधर-उधर खेतों और तालाबों की ओर चले जाते हैं। यह बगुले जनमानस में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Also Read : Chamtkarik Mata Mandir Dhara : माता का चमत्‍कारिक मंदिर, यहां देवी सुबह कन्‍या, दाेेेेपहर में युवती और शाम को वृृद्धा के रूप में देती है दर्शन

यह सफेद बगुले बस स्टेंड के पुराने इमली के पेड़ पर सर्दी के मौसम में आते है। लेकिन, इस वर्ष सफेद बगुलों ने काले बगुलों को अपना दोस्त बनाकर अपने परिवार के साथ मानो हमेशा के लिए रख लिया है। जानकारों का मानना है कि काले बगुले क्षेत्र में होते नहीं है, लेकिन यह मेहमान हो सकते हैं। यह काले बगुले बर्फीले प्रदेश में होते हैं।(Betul News)

Also Read : Mahakal Darshan Today: आज की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दिव्‍य दर्शन और भव्‍य आरती के साथ… सबकी मनोकामना पूर्ण करते है उज्‍जैन के राजा

हालांकि इन काले बगुलों का यहां आना आश्चर्य से कम नहीं है। यह शाम साढ़े छह6 बजे देखे जा सकते हैं जो किइमली के पेड़ पर सबसे ऊपरबैठते हैं। वहीं सफेद बगुलों केझुण्ड नीचे की ओर। इस पेड़ पर सफेद और काले बगुलों की अनुमानित संख्या सैकड़ों में होती है। यह नजारा बड़ा अद्भुत होता है।(Betul News)

Also Read : Magarmach ka video: मगरमच्‍छ की खाल पहनकर असली मगरमच्‍छ के सामने कूद पड़ा ये शख्‍स, फिर मगरमच्‍छ….

Related Articles

Back to top button