तकनीक अपडेटदेश/विदेश अपडेटबड़ी खबरें

TVS NTorq Race Edition: TVS का पावरफुल स्‍कूटर लांच, आईफोन 14 से भी कम है कीमत, महंगी कार जैसे 60 फीचर्स मौजूद, लुक देख हो जाएंगे फिदा

TVS Ntorq XP - Features, Colours, Technical Specifications
TVS Ntorq XP – Features, Colours, Technical Specifications

TVS NTorq Race Edition: टू-व्‍हीलर सेगमेंट में देश की टॉप कंपनियों में शुमार टीवीएस ने अपने पॉवरफुल NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर मॉडल में अब एक नया कलर ऐड किया है। इस स्‍कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 60 से ज्‍यादा स्‍मार्ट फीचर दिए गए है, जो सिर्फ महंगी कारों में ही मिलते है। बता दें कि इस स्‍कूटर की कीमत हाल ही में लांच हुए आईफोन 14 से भी कम है।

TVS NTorq Race Edition वैरिएंट

TVS Ntorq 125 XT के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें सेगमेंट फर्स्ट हाईब्रिड SmartXonnectTM के साथ कलर्ड TFT और LCD कंसोल मिलता है। इसमें 60 से भी ज्यादा हाई-टेक फीचर्स दिए गए है। इसमें वॉयस असिस्ट फीचर दिया गया है। नए वैरिएंट में TVS IntelliGO तकनीक दी गई है। इसमें साइलेंट स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन मिलता है। इसमें हल्के और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

TVS NTorq Race Edition: new Marine Blue colour, price, engine | betulupdate.com
Source: Autocar India

TVS SmartXonnectTM प्लेटफॉर्म एक ब्लूटूथ-इनेबल टेक्नोलॉजी है जिसे TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है, जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इससे आप पर्सनलाइनज के लिए इंटरफ़ेस को कस्टमाइज करने का ऑप्शन होने के साथ-साथ राइडर्स एक सुविधाजनक इंटरफेस का आनंद ले सकते हैं।

इसमें अचीवमेंट स्क्रीन भी दी गई हैं, जिसमें IntelliGO से संबंधित कार्बन सेविंग स्क्रीन भी शामिल है जिसे यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं। एक अन्य फीचर में इसके नए हल्के और स्पोर्टियर अलॉय व्हील हैं जो इसे ईंधन की बचत करते हुए बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम बनाते है।

TVS NTORQ 125- Smart Features, Technical Specifications and more
Source : TVS Moters

TVS NTorq Race Edition इंजन और अन्‍य स्‍पेस्फिकेशन

यह उसी 125.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 9.4bhp और 10.5Nm आउटपुट देता है। यह 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है. वहीं, इसका ज्यादा पावरफुल वेरिएंट NTorq Race XP है, जो 10.06bhp और 10.8Nm डिलीवर करता है। NTorq Race Edition की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1861mm, 710mm और 1164mm है. इसका व्हीलबेस 1285mm है।

इसके अलावा देश में पहली बार टू-व्हीलर पर देखा गया फीचर TVS Ntorq 125 XT में ही देखने को मिलता है, जो स्कूटर से राइडर्स को फूड डिलीवरी स्टेटस भी ट्रैक करने की सुविधा देता है। साथ ही यह आपको क्रिकेट, फुटबॉल का स्‍कोर भी एक नजर में दिखा देगा। इसमें आप समाचार भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

New TVS Ntorq Marine Blue Colour Launch Price Rs 87k-betulupdate
Source:rushlane

TVS NTorq Race Edition कीमत और बुकिंग

नई TVS NTORQ 125 Race Edition के Marine Blue कलर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 87,011 रुपये है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं।

कंपनी के फ्यूचर प्लान की बात करें तो TVS ने अपने अपकमिंग नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके हाल ही में स्पाई शॉट्स सामने आए थे। यह टीवीएस क्रेओन ईवी कॉन्सेप्ट का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है, जिसे पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था।

कॉन्सेप्ट मॉडल में तीन लिथियम-आयन बैटरी और 12kW इलेक्ट्रिक मोटर था। इसे 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने और सिंगल फुल फुल चार्ज पर 80 किमी की रेंज देने के लिए तैयार किए जाने की बात कही गई थी।

Source: Zeenews, news18, abplive

 

Related Articles

Back to top button