कृषि अपडेटबैतूल जिला अपडेटमंडी भाव

Today Betul Mandi Bhav : आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 18 अक्टूबर, 2022)

today mandi bhav 18 oct

Best Wheat variety: गेंहू की उन्‍नत किस्‍म जो एक सिंचाई में देती है बंपर उत्‍पादन

रबी सीजन में गेहूं की फसल सबसे अच्छी मानी जाती है। इसलिए देश के ज्यादातर किसान खरीफ फसलों की कटाई के बाद इसकी खेती करना शुरू कर देते हैं। गेहूं की फसल से अधिक पैदावर प्राप्त करने के लिए इस किस्म का चुनाव करें…

रबी सीजन में किसान भाइयों ने अपने खेत में फसलों की तैयार शुरू कर दी है, जिसके तहत ज्यादातर किसान इस सीजन में मुख्य फसल गेहूं की खेती सबसे अधिक करते हैं। लेकिन गेहूं की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए गेहूं की उन्नत बीजों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी रबी सीजन में गेहूं की खेती करने जा रहे हैं, तो ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है कि रबी सीजन में गेहूं की कौन-सी किस्म सबसे अच्छी रहती है।

ये भी पढ़ें-Gold-Silver Price Today: धनतेरस-दिवाली से पहले और सस्‍ता हुआ सोना, जानें आज का सोने-चांदी का भाव (18 अक्‍टूबर 2022) 

जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिकों ने गेहूं की कई तरह की ऐसी किस्में विकसित कर रखी हैं, जो किसान को कम से कम समय में अच्छा मुनाफा कमा कर दें सकती हैं। तो आइए वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई गेहूं की एक ऐसी किस्म के बारे में जानते हैं, जो आपके लिए बेहद लाभकारी है।

डीबीडब्ल्यू 252 गेहूं की किस्म

गेहूं की करण श्रिया किस्म को अच्छी किस्म माना जाता है, जो किसानों को अच्छा लाभ देती है। इस गेहूं की किस्म को DBW 252 के नाम से भी जाना जाता है, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है।

ये भी पढ़ें- Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद का नया वीडियो हुआ वायरल, शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा बाेली- ये तो सच का हाय हाय हो गया था

रोग प्रतिरोधी है यह किस्म

DBW 252 गेहूं की किस्म की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसकी फसल में ब्लास्ट रोग आदि की संभावना बेहद कम पाई जाती है। किसान इस किस्म की बुवाई 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक के बीच में कर सकते हैं। गेहूं की यह किस्म खेत में बुवाई करने के मात्र 127 दिनों के अंदर अच्छे से पककर तैयार हो जाती है। देखा जाए तो इसके पौधे की ऊंचाई लगभग 97 से 99 सें.मी होती है। इस किस्म में लौह तत्व की मात्रा 43.1 पी.पी एम पाई जाती है।

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 9: दिल थाम के बैठिए, ओप्पो का धाकड़ फीचर्स और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन हो रहा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

DBW 252 की उत्पादन क्षमता

अगर हम DBW 252 किस्म के गेहूं उत्पादन की बात करें, तो किसान इससे अच्छी तरीके से बुवाई करने के बाद 1 हेक्टेयर खेत से लगभग 55 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकता है। यह पैदावार किसान को सिर्फ एक ही बार की सिंचाई में प्राप्त होगी। वहीं इसके 100 दानों का भार 44 से 46 ग्राम तक होता है।

ये भी पढ़ें- Costliest Royal Enfield : गोली की रफ्तार से तेज चलती है ये Royal Enfield, कीमत इतनी कि खरीद लें Scorpio N, देखें वीडियो…

News Source: ekisan

 

Related Articles

Back to top button