बड़ी खबरें

NPS Scheme: सरकार की नई योजना में हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपए की पेंशन, बस करना होगा ये काम

NPS Scheme: सरकार की नई योजना में हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपए की पेंशन, बस करना होगा ये काम

Credit – Social media

NPS Scheme: सरकारी नौकरी की तरह प्राइवेट नौकरी वाले भी बढ़ापे में पेंशन की चाहत रखते है। ऐसे में वे सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यानी एनपीएस योजना में निवेश कर बेहतरीन रिटायरमेंट प्‍लान बना सकते है। जितना जल्‍दी आप एनपीएस में निवेश करना शुरू करते हैं, तो उतना ज्‍यादा आपको रिर्टन मिलता है। इससे आप हर महीने 50 हजार रुपए तक की पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

एनपीएस एक लंबी अवधि की योजना है और इसका फायदा लंबे समय के बाद ही मिलना शुरू होता है। इस खबर में हम आपको एनपीएस में निवेश करने का तरीका बता रहे है, जिससे आपके रिटायरमेंट में अच्‍छी पेंशन बन सके।

Also Read : Lava X3 : 7 हजार से कम कीमत के इस फोन को अभी खरीदने पर मिलेगा 3 हजार का गिफ्ट, 4000mAh बैटरी और धांसू कैमरे के साथ रेडमी-रियलमी का बजाएगा बाजा

What Your Pension Plan Can Do For You
Credit – Social media

NPS Scheme: कम जोखिम वाली है ये स्‍कीम

एनपीएस निवेश का एक जरिया है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि रिटायरमेंट के बाद भी लोग अपना खर्च उठा सकें। इसमें इक्विटी से कम जोखिम है और पीपीएफ (PPF) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा रिटर्न है। एनपीएस में चार एसेट क्लास हैं- इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, गवर्नमेंट बॉन्ड्स और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स।

इनवेस्टर के पास एनपीएस में निवेश करने के दो विकल्प हैं- एक्टिव और ऑटो चॉइस। सब्सक्राइबर मैच्योरिटी पर सारा कॉर्पस नहीं निकाल सकता है। उसे कुल एनपीएस कॉर्पस का 40 फीसदी हिस्सा किसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से एन्युटी प्लान खरीदने में निवेश करना होगा।

Also Read : Vastu Tips New Year 2023: नए साल से पहले घर लाए ये चीजें, माता लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा, सकारात्‍मक ऊर्जा का होगा संचार

EPFO Pension Update: EPFO also gives lifelong pension to your parents, know here all the details related to it - Business League
Credit – Social media

ज्यादा मिलेगी पेंशन

NPS Scheme: यह एन्युटी अमाउंट रेगुलर पेंशन है जो सब्सक्राइबर को रिटायरमेंट के बाद मिलेगी। बाकी 60 फीसदी राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है। हालांकि इसका कुछ हिस्सा भी एन्युटी खरीदने में निवेश किया जा सकता है। इस तरह एनपीएस सब्सक्राइबर अपने कॉर्पस का 40 फीसदी से अधिक हिस्सा और 100 फीसदी तक एन्युटी खरीदने में इस्तेमाल कर सकता है। एन्यूटी खरीदने के लिए जितनी अधिक रकम आप छोड़ेंगे, आपको रिटायर होने के बाद उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।

Also Read : Betul Accident News: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, आज सुबह हुई दुर्घटना

कितनी मिलती है टैक्स पर छूट?

NPS खाताधारक को धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक और धारा 80 CCD के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये तक की आयकर (Income Tax) छूट मिलती है। लेकिन एन्युटी से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स देना पड़ता है।

A Beginner's Guide to Understanding 401k Retirement Plan
Credit – Social media

कैसे मिलेगा 50 हजार रुपये पेंशन?

अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको इस तरह से निवेश करना होगा। इसके लिए आपको 24 साल की उम्र से निवेश शुरू करना होगा। आपको हर महीने 6,000 रुपये जमा करने होंगे। इस हिसाब से आपको रोजाना 200 रुपये की बचत करनी होगी।

अगर वह 36 साल तक एनपीएस में इस तरह निवेश करेगा तो सालाना 10 फीसदी रिटर्न पर उसका कुल एनपीएस इनवेस्टमेंट मैच्योरिटी पर 2,54,50,906 रुपये होगा। अगर वह अपनी कुल कॉर्पस का 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी खरीदने पर खर्च करता है तो उसे रिटारयमेंट के बाद हर महीने 50,902 रुपये की पेंशन मिलेगी।

इस तरह 75 हजार तक मिलेगी पेंशन

अगर कोई रिटायरमेंट के बाद 75 हजार रुपये तक की पेंशन पाना चाहता है तो उसे एनपीएस में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करने होंगे। इसे ऐसे समझें कि 25 साल का कोई व्यक्ति अगले 35 साल तक एनपीएस में हर महीने 10,000 रुपये निवेश करता है। सालाना 10 फीसदी रिटर्न पर उसका कुल एनपीएस इनवेस्टमेंट मैच्योरिटी पर 3,82,82,768 रुपये होगा। अगर वह अपनी कुल कॉर्पस का 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी खरीदने पर खर्च करता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने 76,566 रुपये पेंशन मिलेगी।

Also Read : MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान, एमपी में जो जहां रह रहा, उसी स्थान का दिया जाएगा पट्टा; दोगुने होंगे नगरीय निकायों के अध्यक्ष और पार्षदों के मानदेय और भत्ते

Related Articles

Back to top button