मध्यप्रदेश अपडेट

MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। इसके चलते रविवार को बैतूल सहित कुछ जिलों में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। बैतूल में जहां फसलों को नुकसान पहुंचा वहीं कुछ मवेशियों की भी मौत हो गई। घरों को भी क्षति पहुंची है। इधर मौसम विभाग ने कई जिलों में आने वाले दिनों में भी इसी तरह मौसम रहने की चेतावनी दी है।

MP Weather Alert : बैतूल। मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। इसके चलते रविवार को बैतूल सहित कुछ जिलों में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। बैतूल में जहां फसलों को नुकसान पहुंचा वहीं कुछ मवेशियों की भी मौत हो गई। घरों को भी क्षति पहुंची है। इधर मौसम विभाग ने कई जिलों में आने वाले दिनों में भी इसी तरह मौसम रहने की चेतावनी दी है।

बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। बताया जाता है कि यहां 15 मिनट से ज्यादा समय तक ओले बरसते रहे। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम खराब होने से यहां बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई और करीब 6 घंटे तक बिजली गुल रही।

MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

समीप के गांव सिलपटी में तेज हवा से किसान संतोष वर्मा के मकान की दीवारें गिर गई। वहीं करीब दर्जन भर मकानों के टीन शेड भी उड़ गए। यही नहीं 11 केवि लाइन पर एक पेड़ भी गिर गया है।

यहाँ देखें वीडियो…⇓

शाहपुर के ही पलासपानी गांव में तेज हवा से कई पेड़ गिर गए वहीं कई घरों की छत पर डले टीन शेड उड़ गए। इस समय गेहंू की फसल की कटाई का कार्य किया जा रहा है। बारिश से यह कार्य बंद हो गया। बालियों में दाना काला पड़ जाएगा और चमक खत्म होने से दाम कम मिलेंगे।

चार मवेशियों की हुई मौत (MP Weather Alert)

बैतूल और आसपास के क्षेत्र में भी मौसम ने काफी तबाही मचाई। बैतूल के पास स्थित बारव्ही गांव में बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीण विजय राने ने बताया कि अचानक गरज चमक के साथ गिरी बिजली से परसराम के दो बैल, एक बछड़ा और किसान नामदेव पांसे की दो भैंस मर गई हैं।

MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुलताई में भी जमकर बरसे बदरा (MP Weather Alert)

मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने यहां आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। दोपहर तीन बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।

हालांकि सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इस बारिश से किसानों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है। खेतों में खड़ी गेहंू की फसल को इससे नुकसान होगा।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (MP Weather Alert)

आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को जारी बुलेटिन में अनूपपुर, डिंडोंरी, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।

MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (MP Weather Alert)

इसके अलावा मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।

रायसेन एवं बैतूल जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत (आंधी-तूफान) की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यलो अलर्ट वाले इन सभी 10 जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इधर बदले मौसम से किसान बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button