Disability Camps – बैतूल। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा एक निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह दिव्यांग कैम्प सोमवार 27 मई को सामुदायिक केन्द्र, गुदगांव (चिल्कापुर) विकासखंड भैंसदेही में लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुधा एंडले की स्मृति में योगेश एंडले के सहयोग से आयोजित इस 51वें कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते ) आदि व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया जाएगा व दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 16 जून को यहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
कैम्प की स्थानीय सहयोगी संस्था सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था (सिरड़ी) ग्राम टेमनी, आठनेर की कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. उपमा दीवान ने बताया कि अब तक 300 से अधिक दिव्यांगजन व बुजुर्ग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जरूरतमंद दिव्यांगजन परिषद द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने हेतु कंचना नर्रे (8770690748), लक्ष्मण सावरकर ( 8888903793) व सविता व्यास (6263410567) से सम्पर्क कर सकते हैं।
- Also Read : Dulhan Ka Dance : दूल्हे के आते ही दुल्हन ने ऐसा किया डांस, लोग शादी ही भूल गए | देखें वीडियो…
विदित है कि तरुण मित्र परिषद, दिल्ली इस तरह के 50 विराट दिव्यांग कैम्प देश के दूर दराज के अनेक राज्यों में लगा चुकी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇