मध्यप्रदेश अपडेट

MP School Holiday: स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब 20 से भी नहीं खुलेंगे स्कूल, मौसम को देखते हुए बढ़ाई छुट्टी

MP School Holiday, MP School Holiday List 2023, School Closed in MP, Summer Vacation 2023, MP School Holiday 2023, mp latest news today 2023, Holi chutti Notice, School Holiday List 2023 MP, MP Summer Vacation, MP School Holiday 2023-24, School Holiday, Sarkari chhutti kab se hai, Holi ki chutti kab hai, March ki Sarkari chhutti, MP Breaking News, March 2023 ki sarkari chhutiyan, Rajasthan mein Holi ki Chhutti kab hai, breaking news about school holiday, mp school closed news today 2023, school holiday jharkhand, school reopen in

MP School Holiday: स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब 20 से भी नहीं खुलेंगे स्कूल, मौसम को देखते हुए बढ़ाई छुट्टी
Source: Credit – Social Media

MP School Holiday: इस साल मौसम लोगों के साथ मजाक सा कर रहा है। जिन दिनों खूब गर्मी होना था, उस समय बारिश हो रही थी। वहीं अब जब बारिश शुरू हो जाना था तो गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में जहां बिपरजॉय तूफान का कहर बरप रहा है तो अधिकांश राज्यों में सूरज आग उगल रहा है। यही कारण है कि इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है। मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी मौसम के इसी मिजाज के चलते स्कूली बच्चों की छुट्टी (MP School Holiday) एक बार फिर बढ़ाना पड़ा है।

एमपी में पहले स्कूलों की गर्मी की छुट्टी (MP School Holiday) 15 जून तक थी। 16 जून से स्कूल शुरू होने वाले थे। लेकिन, पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए 19 जून तक गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई थी। अफसरों को संभावना थी कि इस बीच मानसून की आमद या गतिविधियां शुरू हो जाएगी। इससे मौसम में ठंडक आ जाएगी और स्कूल शुरू किए जा सकेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

मौसम की तपन अभी भी बनी हुई है और हालात ऐसे नहीं हैं कि छोटे बच्चों को स्कूल भेजा जा सके। यही कारण है कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी गई है। खुद मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह लगेंगी (MP School Holiday)

नई व्यवस्था के तहत कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे। वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।

Related Articles

Back to top button