यूटिलिटी अपडेट

Maths Puzzle: इस सवाल को हल करने में 99% लोग मान चुके हार, दम है तो इस प्रश्‍न का उत्‍तर बताएं- 3+2= 43, 4+3= 54, 5+4= 65, 9+5=?

Maths Puzzle, 100 maths questions and answers, 240 Best Maths puzzles ideas, 30 Math Puzzles, Fun Math Puzzles and Riddles for Kids, fun maths quiz for adults, fun maths quiz questions, fun maths quiz questions with answers, funny math problems for adults, funny maths questions and answers, Interesting Math Question, Math and Logic Puzzles, Math Puzzles, math puzzles brain teasers, math question and answer with solution in hindi pdf, math question in hindi pdf, Math Riddles, Math riddles with answers,

Maths Puzzle: इस सवाल को हल करने में 99% लोग मान चुके हार, दम है तो इस प्रश्‍न का उत्‍तर बताएं- 3+2= 43, 4+3= 54, 5+4= 65, 9+5=? Maths Puzzle: पजल्‍स या पहेलियां ऐसे खेल है, जिसे सुलझाना थोड़ा मुश्किल होता है। वैसे, तो गणित विषय को बहुत से लोग पसंद करते हैं और बहुत से लोग ना पसंद भी करते हैं अगर इसी गणित को पहेलियों या पजल्‍स के रूप में हल करने को अगर दिया जाता है तो यह बहुत ही मजेदार हो जाता है। बच्‍चे फिर इसे बहुत आनंद के साथ हल करते है। पहेलियां हर उम्र के लोगों को मजेदार लगता है। आज हम आपके लिए गणित की एक ऐसी मजेदार पहेली लेकर आए हैं। इसको हल करने के बाद आप गणित जैसे विषय को अत्यधिक पसंद करने लगेंगे क्योंकि यह सभी पहेली बहुत ही अनोखी है। पहेलियों की एक अनोखी बात यह है कि इससे मानसिक स्‍तर में वृद्धि होती है।

गणित के सवाल जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग करना आदि को जब घिसे-पिटे तरीके से सिखाने की कोशिश की जाती है तो बच्चों को यह विषय बोझ लगने लगता है। ऐसे में वह गणित से दूर भागने लगता है। इसके विपरीत जिन बच्‍चों को इसे समझना आसान हो जाता है, उनके लिए ये गणित विषय इंटरेस्टिंग हो जाता है।

(Maths Puzzle) आज का सवाल है…

वायरल हो रही पोस्ट में जो सवाल दिया गया है, वो है ‘3+2= 43, 4+3= 54, 5+4= 65, 9+5=? इस सवाल को देखकर आपको याद आ रहा होगा कि ऐसी प्रॉब्लम्स आप छोटी क्लासेज में सॉल्व करते रहे हैं। हालांकि बड़े होने के बाद आपको ये नियम याद है या नहीं, ये टेस्ट इसी बात का है। सवाल के साथ ही इसका जवाब भी बताया गया है।

इसका उत्तर है-

दरअसल, अगर आप दोनों ही नंबरों में +1 कर देते हैं, तो इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा। जैसे (3 + 1) + (2 + 1) = 43

इस सवाल को आपको मैथ की तरह नहीं रीजनिंग की तरह सॉल्व करना है। इसी तरह (4 + 1) + (3 + 1) = 54 हो जाएगा और (5 + 1) + (4 + 1) = 65। इसी तरह (9 + 1) + (5 + 1) = 106 हो जाएगा।

यदि आपका भी उत्तर यही था तो आप सही ट्रैक पर हैं।

Related Articles

Back to top button