देश/विदेश अपडेट

mars at opposition: गुरूवार को होगा लाल ग्रह मंगल का पृथ्वी से सामना, चमकते चांद के साथ रहेगा आकाश में रात भर

mars at opposition: Red planet Mars will face Earth on Thursday, will remain in the sky with the shining moon throughout the night

mars at opposition :  कल गुरूवार (8 दिसम्बर 2022) को पृथ्वी का पड़ोसी मंगल ग्रह पृथ्वी के बिलकुल पास में होगा। इस शाम हमारी पृथ्वी, मंगल ग्रह और सूर्य के बीच होगी। इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सीध में आने से इस समय मंगल से हमारी दूरी दो साल की अवधि के लिये सबसे कम होगी। इस कारण मंगल की चमक भी बढ़कर माईनस 1.9 मैग्नीट्यूड हो जायेगी।

सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलीय घटना मार्स एट अपोजीशन कहलाती है। गुरूवार शाम लगभग 6 बजे के बाद जब मार्स क्षितिज से 7 डिग्री उपर आ जायेगा, जब पूर्वी आकाश में लाल ग्रह के रूप में उदित होकर सुबह 6 बजे पश्चिम में अस्त होगा।

Also Read: betul borewell update: मौके पर पहुंचाए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, इलाज के लिए किए सभी आपातकालीन इंतजाम; विधायक, कलेक्टर और एसपी मौके पर

सारिका ने बताया कि मंगल की रेगिस्तानी दुनिया को ढांकने वाली धूल में आयरन ऑक्साइड के कारण यह लाल है। मंगल पर रोवर्स ने जो नमूना लिया, उसके आधार पर इसमें लाल, भूरा और नारंगी रंग है। पास आने पर इसकी दूरी 5 करोड़ 38 लाख किमी रह सकती है तो दूर जाने पर लगभग 40 करोड़ किमी तक दूर चले जाता है। इस कारण इसके आकार में सबसे अधिक अंतर देखा जा सकता है।

Also Read: Betul Borewell Rescue: ऑपरेशन तन्मय : बीत गए 17 घंटे, लेकिन अभी तक नहीं मिली सफलता, कंडाके की ठंड में भी रात भर जुटी रही टीम

सारिका ने बताया कि इसका प्रकाश पृथ्वी तक आने में 4.5 मिनिट लगेंगे। इसे बिना किसी यंत्र की मदद से खाली आंखों से देखा जा सकेगा। लेकिन, अगर आप टेलिस्कोप से देखेंगे तो मंगल के ध्रुवीय भाग को देखा जा सकेगा। पूर्णिमा के साथ होने वाली इसे देखना मत चूकिये क्योंकि मार्स एट अपोजीशन की अगली घटना 16 जनवरी 2025 को होगी।

Also Read: YouTuber Namra Qadir: खूबसूरती के जाल में कारोबारी को फंसाया, होटल में रहीं साथ, वीडियो बनाकर वसूले 80 लाख, नामरा कादिर के है लाखों फॉलोअर्स

Related Articles

Back to top button