धर्म/अध्यात्म अपडेट

Laddu Gopal Puja vidhi: इस तरह से करें घर पर लड्डू गोपाल का स्‍नान, श्रृंगार, और भोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laddu Gopal Puja vidhi, laddu gopal murti, laddu gopal dress, laddu gopal price, लड्डू गोपाल की स्थापना विधि, लड्डू गोपाल के चमत्कार, क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं, लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए, लड्डू गोपाल की मूर्ति कितनी बड़ी होनी चाहिए, लड्डू गोपाल को घर में कब लेना चाहिए 2023, laddu gopal ki aarti

Source: Credit – Social Media

Laddu Gopal Puja vidhi: श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है। अक्सर आपने कई लोगों के घर के मंदिर में लड्डू गोपाल को विराजते हुए देखा होगा। हो सकता है कि आपके घर में भी लड्डू गोपाल मौजूद हों। इनको घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है और कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। घर में अगर लड्डू गोपाल हों तो कई तरह के नियमों का पालन भी करना पड़ता है। ऐसे में कोई उन्हें अपना बेटा, कोई सखा तो कोई पूजा के लिए उन्हें घर में लेकर आता है। घर लाने के बाद उन्हें केवल मंदिर में ही नहीं रखा जाता है, बल्कि उन्हें अपने घर का सदस्य मान कर बिल्कुल वैसे ही रखा जाता है जैसे की वो लोग खुद रहते हैं। उन्हें भी उतना ही प्यार व आदर देना चाहिए जितना घर के अन्य सदस्यों को मिलता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बने रहती है।

Source: Credit – Social Media

इस तरह से करें स्नान

सबसे पहले शहद से लड्डू गोपाल की मालिश करें। मालिश करने के बाद साधारण पानी से उन्‍हें साफ करें। फिर लड्डू गोपाल को चंदन के पाडर से साफ करें। इसके लिए आप बाहर से चंदन पाउडर खरीद भी सकती हैं या फिर आप घर पर ही चंदन की लकड़ी को घिस कर चंदन का लेप तैयार कर सकती हैं। चंदन से लड्डू गोपाल को अच्‍छी तरह से साफ करें। अब आप एक बर्तन में लड्डू गोपाल को रखें और दूसरे बर्तन में उन्‍हें नहलाने के लिए पानी तैयार करें। इस पानी में गंगा जल और तुलसी की पत्तियां जरूर डालें। आपको बता दें कि श्री कृष्‍ण को तुलसी अति प्रिय है और लड्डू गोपाल श्री कृष्‍ण का ही स्‍वरूप हैं। अब इस पानी से लड्डू गोपाल को साफ करें। यह पानी आगे भी आपके काम आएगा इसलिए आप इसे फेंके नहीं। अब गुलाब के फूल से लड्डू गोपाल को साफ करें। इसके बाद कच्‍चे दूध से लड्डू गोपाल को नहलाएं और फिर बचे हुए तुलसी के पानी से लड्डू गोपाल को साफ करें। इस तरह से लड्डू गोपाल की स्‍नान विधि पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप उन्‍हें नए और साफ-सुथरे वस्‍त्र पहना सकती हैं।

Laddu Gopal Puja vidhi: इस तरह से करें घर पर लड्डू गोपाल का स्‍नान, श्रृंगार, और भोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Source: Credit – Social Media

श्रृंगार (Laddu Gopal Puja vidhi)

स्‍नान के बाद ऐसे करे बालगोपाल का श्रृंगार साफ कपड़े से लड्डू गोपाल को पोंछे। इसके बाद पीले रंग के वस्त्र धोती और कुर्ता लड्डू गोपाल को पहनाएं। फिर उन्हें आभूषण पहनाएं। गले में ताजे फूलों की माला पहनाएं। यह माला आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं। लड्डू गोपाल को मुकुट पहनाएं। ध्यान रहे कि मुकुट में मोर पंख जरूर हो। इसके बाद छोटी सी सुंदर सी बांसुरी भी तैयार करें।

Laddu Gopal Puja vidhi: इस तरह से करें घर पर लड्डू गोपाल का स्‍नान, श्रृंगार, और भोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Source: Credit – Social Media

भोग (Laddu Gopal Puja vidhi)

लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए। उनको लगाए जाने वाला भोग सात्विक हो और उसमें प्याज, लहसुन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आपके किचन में जो भी सात्विक भोजन पकता है, उसका भोग भी लड्डू गोपाल को लगाया जा सकता है।

हमेशा रखें साथ

लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप है, इसलिए उनकी देखभाल एक बच्चे की तरह की जाती है। यही वजह है कि उनको घर में कभी भी अकेला न छोड़कर नहीं जाना चाहिए। आप जहां भी जाएं, उनको हमेशा अपने साथ रखें।

इस दिन लड्डू गोपाल को लाएं घर?

लड्डू गोपाल को घर में लाने के लिए वैसे तो कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है, लेकिन अधिकतर लोग जन्माष्टमी के दिन इन्हें अपने घर में लाते हैं। इसके साथ ही ऐसा नहीं है की इस दिन के अलावा आप लड्डू गोपाल को आप घर में नहीं ला सकते हैं। बल्कि आपका जिस दिन मन करें, उसी दिन आप लड्डू गोपाल को घर में ला सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें की जब भी आप लड्डू गोपाल को घर में लाएं तो पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ उनकी स्थापना करें।

Related Articles

Back to top button