cleaning campaign : खेड़ी ताप्ती पर की सौ से अधिक युवाओं ने घाट सफ़ाई

cleaning campaign : खेड़ी ताप्ती पर की सौ से अधिक युवाओं ने घाट सफ़ाई

cleaning campaign : बैतूल। ताप्ती समग्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 100 से अधिक युवाओं द्वारा माँ ताप्ती के घाट सफाई अभियान एव वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से घाट पर फैली गंदगी को साफ किया गया। इसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों से माँ ताप्ती की स्वच्छता तथा माँ ताप्ती में कूड़ा कचरा ना डालने की अपील की गई।

इसके साथ ही उन्हें प्रकृति द्वारा मनुष्य को दिए गए संसाधनों को जैसे (नदी, तालाब , जंगल, वायु) सुरक्षित रखना और संरक्षित करने की अपील की। इसी दौरान माँ ताप्ती किनारे बैठे कुछ ग्रामीणों ने भी टीम ताप्ती समग्र के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया और अपने परिजनों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया।

जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रेमी मोहन नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ ताप्ती को स्वच्छ और साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए सभी को शपथ दिलाई गई। माँ ताप्ती हम सभी की माँ समान है और वर्तमान में माँ का अस्तित्व खतरे में पड़ा हुआ है। इसकी रक्षा के लिए ना तो हम खुद गंदगी फैलाएं और ना ही किसी को फ़ैलाने दें।

ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने बताया कि ताप्ती समग्र के माध्यम से हमारा उद्देश्य मां ताप्ती के पौराणिक स्थल को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु हम प्रयासरत रहेंगे। संगठन के माध्यम से घाटों की सफाई एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम हम निरंतर जारी रखेंगे।

इस दौरान घाटों जल स्रोतों के निकट 100 से अधिक गारबेज में कचरा इकट्ठा किया गया। ये अभियान मंदिर परिसर नदी घाट के निकट क्षेत्र में चलाया गया। इसमें लगभग 100 से अधिक लोगों द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। अभियान के दौरान ताप्ती मैया के तट पर 51 बरगद, पीपल बेल के वृक्षों का भी रोपण किया गया।

इस अभियान के दौरान दिनेश महस्की, हर्षवर्धन धोटे, सुनील कुबड़े, सुभाष देशमुख, मुन्ना मानकर, विजय बारस्कर, सुरेंद्र धोटे, ताप्ती समग्र टीम के भूषण देशमुख, गौरव माकोड़े, सुधीर पाटनकर, दुपेंद्र झरबड़े, उमेश, सचिन बोहरपी, सूरज, दुर्गेश, सुमित, आशीष देशमुख, भावेश लोखंडे, लोकेश झरबड़े, हिमाशु, अंकुश, अंकित सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment