बैतूल अपडेट

Betul Samachar : घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के उप सरपंच भी हुए संगठित, बनाया संघ और सौंपा मांगों का ज्ञापन

Betul Samachar: Deputy Sarpanch of Ghoradongri block also organized, formed union and submitted memorandum of demands

Betul Samachar : घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के उप सरपंच भी हुए संगठित, बनाया संघ और सौंपा मांगों का ज्ञापन

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर

Betul Samachar : ग्राम पंचायतों में उप सरपंचों को किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं होने से परेशान उप सरपंचों ने सरपंच के बराबर अधिकार और मानदेय की मांग की है। इसी को लेकर वे संगठित होने लगे हैं। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के उप सरपंचों ने घोड़ाडोंगरी में बैठक कर ब्लॉक स्तरीय उप सरपंच संघ का गठन किया। उप सरपंच संघ के ब्लॉक स्तरीय संघ ने सोमवार को जनपद पंचायत में तहसीलदार और सीईओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरपंच के बराबर अधिकार देने की मांग की है।

राजेश यादव बने ब्लॉक अध्यक्ष (Betul Samachar)

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की सभी 55 ग्राम पंचायतों के उप सरपंचों ने सोमवार को बजरंग मंदिर टेकड़ी डोंगरी में बैठक की। इस बैठक में उप सरपंचों ने सर्वसम्मति से उप सरपंच संघ की ब्लाक इकाई का गठन किया। जिसमें ग्राम पंचायत जोड़ी के उप सरपंच राजेश यादव को ब्लॉक अध्यक्ष, चोपना उपसरपंच किशोर विश्वास को उपाध्यक्ष, पाढर उपसरपंच शांति बाई राठौर को सचिव, रानीपुर उपसरपंच जी. ठाकुर को ब्लॉक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।

ब्लॉक स्तरीय उप सरपंच संघ का गठन करने के बाद ब्लॉक के सभी उप सरपंचों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी उप सरपंचों को सरपंच के बराबर अधिकार देने के साथ ही पंचायत के सभी कार्यों में उपसरपंच के हस्ताक्षर अनिवार्य करने, उपसरपंच को अधिकार देने और उप सरपंच को सरपंच के बराबर मानदेय देने की मांग की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों के साथ ही डोलीढाना उपसरपंच संजय राठौर, नीमपानी उप सरपंच उमा यादव, गंजन वरकडे, सुगंधी धुर्वे, विनोद धुर्वे सहित ब्लॉक के सभी 55 ग्राम पंचायतों के उपसरपंच मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button