Malavya Rajyog 2024 : वृष राशि में बनेगा मालव्य राजयोग, वृषभ समेत इन राशियों पर होगी पैसों की बारिश, खुलेंगे तरक्की के रास्ते…

Malavya Rajyog 2024 : ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, व्यक्ति के जीवन पर नौ ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ता है। इसके अनुसार कुछ ऐसे योग बताए गए हैं, जिनके कुंडली में बनने पर व्यक्ति को विशेष से लाभ मिलता है। ऐसा ही एक योग ‘मालव्य योग’ है। इसी क्रम में प्रेम, सौंदर्य और सुख के कारक शुक्र 19 मई को अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे है, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा, जो 3 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। आइए जानते हैं मालव्य राजयोग बनने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत…

कब बनता है कुंडली में मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog 2024)

ज्योतिष के मुताबिक, मालव्य योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना जाता है और यह बेहद चमत्कारिक योग माना जाता है। मालव्य राजयोग शुक्र से संबंधित है, जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य राजयोग बनता है।

इन राशियों के लिए लकी है मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog 2024)

1. वृषभ राशि- शुक्र का अपनी स्वराशि में गोचर और मालव्य राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है। जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने के योग है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। करियर से जुड़े कई बड़े फैसले ले सकते है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय में वृद्धि होगी और आय के नए नए स्त्रोत खुलेंगे। सेहत पर ध्यान देना पड़ेगा। नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को अच्‍छी खबर मिल सकती है।

2. सिंह राशि- शुक्र का गोचर और मालव्य राजयोग का निर्माण जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकती है। नौकरी में नए अवसरों के साथ पदोन्नति और वेतन वृद्धि के प्रबल योग है। नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय उत्तम रहेगा। सफलता के साथ धन लाभ की प्राप्ति होगी। रिश्ते में मजबूती बढ़ेगी। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे।व्यापारियों के व्यापार का विस्तार हो सकता है। समाज में मान सम्मान मिलेगा। अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते है।

3. कन्या राशि- शुक्र का गोचर और मालव्य राजयोग का बनना जातकों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी। आय के नए सोर्स मिल सकते है। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। कोई नया वाहन या फिर संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। व्यापार के लिए समय उत्तम रहेगा। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आर्थिक मामलों में भी आपकी स्थिति काफी मजबूत रहेगी। अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment