IAS Success Story: हर किसी के लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं होता है। इसमें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुछ शुरुआत में ही हार मान लेते है तो वहीं, कुछ बिना हार माने निरंतर प्रयास करते है और सफलता हासिल कर लेते है। ऐसी ही एक मिसाल हैं ऋषिकेश, उत्तराखंड की नमामि बंसल, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा में कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी और ऑल इंडिया 17वीं रैंक रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बन गईं। आइए जानते है कैसा रहा IAS नमामि का यूपीएससी का सफर….
IAS नमामि का परिचय (IAS Success Story)
- यह भी पढ़ें: Increase Fan Speed : पुराना पंखा भी अब देगा तूफान की तरह तेज हवा, बस लगाएं 70 रुपए की ये डिवाइस…
10वीं और 12वीं में किया टॅाप (IAS Success Story)
- यह भी पढ़ें: Everest-MDH Masala : सिंगापुर और हांगकांग से वापस बुलाए दो मसाला ब्रांड, खबर लगते ही सक्रिय हुआ स्पाइसेस बोर्ड
चौथे प्रयास में बनीं IAS
नमामि का यूपीएससी का सफर काफी कठिन था और इसमें सफल होने में उन्हें कई साल लग गए। नमामी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह यूपीएससी की महंगी कोचिंग ले सके, इसलिए उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के ही की थी। बता दें कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीन असफल प्रयासों के बाद भी कभी हार नहीं मानी और और अंततः अपने चौथे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया में 17वीं रैंक के साथ आईएएस बन गई।
- यह भी पढ़ें: IAS Success Story: किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं ये IAS, कई कोशिशों के बाद नहीं रूके कदम, फिर क्लियर किया UPSC…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇