देश/विदेश अपडेट

IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर…

IAS Success Story: The shopkeeper's daughter's hard work paid off, she became an IAS officer in the fourth attempt on the basis of self-study...

IAS Success Story: हर किसी के लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं होता है। इसमें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुछ शुरुआत में ही हार मान लेते है तो वहीं, कुछ बिना हार माने निरंतर प्रयास करते है और सफलता हासिल कर लेते है। ऐसी ही एक मिसाल हैं ऋषिकेश, उत्तराखंड की नमामि बंसल, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा में कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी और ऑल इंडिया 17वीं रैंक रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बन गईं। आइए जानते है कैसा रहा IAS नमामि का यूपीएससी का सफर….

IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर...
IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर…

IAS नमामि का परिचय (IAS Success Story)

आईएएस नमामि ऋषिकेश उत्तराखंड की हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई। उनके पिता राज कुमार बंसल एक बर्तन की दुकान चलाते थे, जिससे उनके घर का पालन-पोषण होता था। इसके अलावा नमामि के घर में सिविल सर्विसेज में करियर बनाने के लिए कोई अनोखा माहौल या प्रेरणा नहीं थी। हालांकि, वह लगातार अपनी शिक्षा को गंभीरता से लेती रही। उन्होंने स्कूल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया था और लगभग हर विषय में अच्छे ग्रेड प्राप्त किये थे। वह पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थीं।

IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर...
IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर…

10वीं और 12वीं में किया टॅाप (IAS Success Story)

नमामि का जन्म ऋषिकेश में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा वहीं प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 10वीं में 92।4, तो 12वीं में 94।8 मार्क्स हासिल किए थे, जिससे उनका पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नमामि ने दिल्ली का रुख किया और वहां के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक काम किया और फिर अज्ञात कारणों से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर...
IAS Success Story: रंग लाई दुकानदार की बेटी की मेहनत, सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर चौथें प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर…

चौथे प्रयास में बनीं IAS

नमामि का यूपीएससी का सफर काफी कठिन था और इसमें सफल होने में उन्हें कई साल लग गए। नमामी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह यूपीएससी की महंगी कोचिंग ले सके, इसलिए उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के ही की थी। बता दें कि उन्‍होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीन असफल प्रयासों के बाद भी कभी हार नहीं मानी और और अंततः अपने चौथे प्रयास में उन्‍होंने ऑल इंडिया में 17वीं रैंक के साथ आईएएस बन गई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button