टेक/ऑटो अपडेट

Increase Fan Speed : पुराना पंखा भी अब देगा तूफान की तरह तेज हवा, बस लगाएं 70 रुपए की ये डिवाइस…

Increase Fan Speed: Even the old fan will now give strong wind like a storm, just install this device of Rs 70...

Increase Fan Speed : गर्मियों के मौसम में कोई भी इंसान बिना पंखे, कूलर के नहीं रह पाता है। पंखा छोटा हो या बड़ा हर किसी के घर में लगा होता है। कुछ लोग तो कूलर और AC नहीं खरीद पाते है। ऐसे में वो पंखे से ही काम चलाते है। कई बार ऐसा देखा होगा कि जब पंखा नया होता है तो बहुत स्‍पीड से चलता है। लेकिन जैसे-जैसे पंखा पुराना होता है वैसी ही उसकी स्‍पीड कम हो जाती है। ऐसे में अगर पंखा स्‍पीड से ना चले तो बड़ी दिक्कत होती है. अगर आपका भी पंखा कम हवा देता है तो यह 70 रुपए की डिवाइस पंखे की स्‍पीड को तेज करेगी।

क्‍या होता है कंडेंसर? (Increase Fan Speed)

कंडेंसर एक ऐसा डिवाइस है जो इलेक्ट्रिकल एनर्जी को स्टोर करने का काम करता है। इसमें दो इंसुलेटेड कंडक्टर होते हैं जो एक दूसरे के पास ही होते हैं। इलेक्ट्रिक फैन के सर्किट में एक स्विच, एक बिगनिंग वाइंडिंग, एक रनिंग वाइंडिंग और स्टेटर शामिल रहते हैं। एक कंडेनसर स्टार्टिंग वाइंडिंग और रोटोर के साथ जुड़ा रहता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि पंखे में कंडेंसर का काम क्या होता है? दरअसल, एक मोटर जो कंडेंसर को चलाती है, इसे एक इलेक्ट्रिक कंडेंसर बना देती है। ये सिंगल-फेज AC इंडक्शन मोटर के कई वाइंडिंग में करंट को बदल देता है। इसके बदले में बदले में एक मैग्नेटिक टॉर्क बनता है।

दरअसल, पंखे की मोटर अपने आप चालू नहीं होती। इसे स्टार्ट करने के लिए अलग पावर की जरूरत होती है। अगर आप बिजली से पंखे को चलाएंगे तो ये संभव नहीं हो पाएगा। पंखे की मोटर से वाइंडिंग के एक हिस्से में एक कंडेनसर जुड़ा होता है, जो करंट को अलग अलग फेज में बांटता है। यह वाइंडिंग के बीच का अंतर को भी स्पष्ट करता है।

पंखे की स्‍पीड बढ़ा सकता है ये डिवाइस (Increase Fan Speed)

कई बार आपने देखा होगा कि जब पंखा नहीं चलता है तो आप हाथ से या किसी लकड़ी से पंखे को घुमाने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह शुरुआती धक्का होता है, जो पंखे को चालू करने करने के काम आता है। यही काम कंडेनसर भी करता है। कंडेंसर पंखे में यही फोर्स पैदा करता है, जिससे पंखे को घूमने की ताकत मिलती है।

यदि आपका भी पंखा धीरे चलता हैं तो 2.5 माइक्रोफैरड के कंडेनसर को लगाकर अपने पंखे की स्पीड बढ़ा सकते हैं। बाजार में कंडेनसर आपको 30 रुपए से 70 रुपए तक में मिल जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button