Road Accident News: (बैतूल)। सतना जिले के कटनी बेला नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक मुलताई निवासी भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही अमदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटनी-बेला नेशनल हाईवे पर मैहर के अमदरा थाना के बोरी गांव के पास शनिवार सुबह लगभग 4 बजे ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें: Betul Accident: नहीं थम रहा जानलेवा हादसों का कहर, अब मोटर साइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
मृतकों की पहचान हरदा स्टेडियम कालोनी निवासी विष्णु पिता महेश ठाकुर, बैतूल जिले के मुलताई गांधी वार्ड निवासी नितिन पिता पंजाबराव पवार और भोपाल कोहिफिजा अहमदबाग निवासी जोहेद कबीर पिता आमिद कबीर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए निकले थे और रास्ते में हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे बोरी के पास कार कटनी मैहर की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक को गाड़ी का टायर फटने का संदेह हुआ और उसने गाड़ी हाईवे के किनारे खड़ी की। जब नीचे उतरकर देखा तो ट्रक के पीछे कार फंसी थी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 52 गोवंश, दाबका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाया
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇