Betul Crime News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 52 गोवंश, दाबका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाया

Betul Crime News : बैतूल। आचार संहिता के बावजूद गोवंश की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक मामले में बैतूल जिले में महाराष्ट्र सीमा पर दाबका में बनाए गए चेक पोस्ट पर गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ने में सफलता मिली है। इसमें ठूंस-ठूंस कर 52 गोवंश भरे थे। गोवंश तस्करी कर रहे दो आरोपी भी पकड़े गए हैं।

पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चैकिंग नाका लगाये गये हैं। 27 अप्रैल 2024 को दाबका पांड्राघाटी नाका पर लगे चैंकिग स्टाफ एएसआई हुकुम बिल्लोरे और कांस्टेबल विप्लव मिरासे द्वारा आयसर ट्रक MH-40/CM-6126 को चैक करने पर गौवंश भरा होना पाया गया।

Betul Crime News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 52 गोवंश, दाबका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाया
Betul Crime News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 52 गोवंश, दाबका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाया

आयसर ट्रक तिरपाल से ढंका होकर ट्रक में पीछे की ओर भूसे से भरी बोरियों की आड़ में गौवंश भरा होना पाया गया। तिरपाल एवं भूसे से भरी बोरियों को हटाकर देखने पर आयसर वाहन में 52 नग गौवंश भरे होना पाया गया। (Betul Crime News)

आयसर वाहन में बैठे चालक साजिद अली पिता लियाकल अली उम्र 26 साल निवासी क्रोनिका सिटी गाजियाबाद (उप्र) एवं चालक के साथ मो. इरशाद पिता बाबूखान उम्र 34 साल निवासी निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर (मप्र) के विरूद्ध अपराध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। (Betul Crime News)

आरोपियों से आयसर वाहन ट्रक एवं गौवंश जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी मासोद बसंत अहाके, एएसआई हुकुम बिल्लोरे, महेश धाकड, कांस्टेबल विप्लव मिरासे थाना आठनेर, मेहमान शाह कवरेती, वन सुरक्षा श्रमिक विकास परते, ओझाराम भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment