Betul Crime News : बैतूल। आचार संहिता के बावजूद गोवंश की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक मामले में बैतूल जिले में महाराष्ट्र सीमा पर दाबका में बनाए गए चेक पोस्ट पर गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ने में सफलता मिली है। इसमें ठूंस-ठूंस कर 52 गोवंश भरे थे। गोवंश तस्करी कर रहे दो आरोपी भी पकड़े गए हैं।
पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चैकिंग नाका लगाये गये हैं। 27 अप्रैल 2024 को दाबका पांड्राघाटी नाका पर लगे चैंकिग स्टाफ एएसआई हुकुम बिल्लोरे और कांस्टेबल विप्लव मिरासे द्वारा आयसर ट्रक MH-40/CM-6126 को चैक करने पर गौवंश भरा होना पाया गया।
आयसर ट्रक तिरपाल से ढंका होकर ट्रक में पीछे की ओर भूसे से भरी बोरियों की आड़ में गौवंश भरा होना पाया गया। तिरपाल एवं भूसे से भरी बोरियों को हटाकर देखने पर आयसर वाहन में 52 नग गौवंश भरे होना पाया गया। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें: IRCTC Food Price: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब 20 रुपए में भरपेट खाना और 3 रुपए में पानी दे रहा रेलवे
आयसर वाहन में बैठे चालक साजिद अली पिता लियाकल अली उम्र 26 साल निवासी क्रोनिका सिटी गाजियाबाद (उप्र) एवं चालक के साथ मो. इरशाद पिता बाबूखान उम्र 34 साल निवासी निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर (मप्र) के विरूद्ध अपराध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें: Online Business : कैट का दावा- फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और मोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनियों की साठ-गांठ उजागर
आरोपियों से आयसर वाहन ट्रक एवं गौवंश जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी मासोद बसंत अहाके, एएसआई हुकुम बिल्लोरे, महेश धाकड, कांस्टेबल विप्लव मिरासे थाना आठनेर, मेहमान शाह कवरेती, वन सुरक्षा श्रमिक विकास परते, ओझाराम भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें: Bhavishya Portal : सभी बैंकों के पेंशन पोर्टल होंगे एकीकृत पोर्टल में शामिल, पेंशनभोगियों का जीवन होगा आसान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com