बड़ी खबरें

Online Business : कैट का दावा- फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और मोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनियों की साठ-गांठ उजागर

Online Business : जबलपुर। कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू करने का स्वागत किया है।

Online Business : जबलपुर। कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू करने का स्वागत किया है।

श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में कई बार हमने सरकार से इस विषय पर आग्रह किया था कि यह ऑनलाइन कंपनियां हिंदुस्तान में ऑनलाइन व्यापार के बनाए गए नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर व्यापार कर रही हैं। जिससे खुदरा व्यापार के छोटे-छोटे दुकानदारों को उनके व्यापार में हानि हो रही है।

ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन (एआईएआरए) के राष्ट्रीय चैयरमैन कैलाश लखानी बताया कि सीसीआई इस पर पूरी जांचकर रही है। इस जांच में यह पता लगा है कि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की एसोसिएट कंपनियां हैं। इन कम्पनी के सारे फैसले फ्लिपकार्ड, एमेजॉन कंपनियां ही ले रही थी। यह कंपनियां डायरेक्टर बी3सी बिजनेस कर रही थी। जिसकी परमिशन इनको नहीं है।

मोबाइल कंपनियों से सांठगांठ (Online Business)

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की मोबाइल कंपनियों के साथ सांठगांठ पाई गई है। जैसे सैमसंग, वीवो, ओप्पो, वन प्लस, एमआई, रियलमी जैसी यह कंपनियां जो भी नए मॉडल लॉन्च करती थी उन्हें सबसे पहले अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को ही देती थी। मेन लाइन रिटेलर्स (खुदरा बाजार) को यह मॉडल उपलब्ध नहीं कराती थी। यह सारी बातें जांच में निकाल कर सामने आई है।

इतनी लग सकती है पेनल्टी (Online Business)

सीसीई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीई अब इन कंपनियों को नोटिस भेजेगा। इसके साथ-साथ सीसीआई को जांच में 52 एंट्रीज मिली है जिसकी जांच सीसीआई अपने तरीके से करेंगी। यह सच पाई गई तो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला होगा। सीसीआई के द्वारा इन ऑनलाइन कम्पनियों पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा की पेनल्टी लगाई जा सकती है।

सीसीआई के कदम की सराहना (Online Business)

कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने सीसीआई द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा खुलासा हो सकता है। सच्चाई सामने आने पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के उच्च अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button