Betul Latest News : (बैतूल)। एफएसटी टीम भैंसदेही एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी संख्या में मिक्सर एवं पंखे जप्त किए हैं। जिनकी कीमत 79768 रुपए हैं। मतदाताओं को बांटने के लिए यह सामग्री ले जाई जाने के संदेह में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, एसडीएम भैसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैसदेही क्षेत्रान्तर्गत एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैसदेही पुलिस की टीम ने बडगांव चैकपोस्ट पर भैसदेही तरफ से आ रही एक सफेद रंग की पिकअप को रोक कर चैकिंग की।

चेकिंग में पिकअप में रखे 68 पंखे, 48 फिक्सर कुल कीमत 79768 रूपये मिले। सामान का बिल 3 घंटे बाद व्हाटसएप पर मंगा कर तीन बिल पेश किए गए जो अलग-अलग फर्म के थे। इस प्रकार एक ही सामान के दो अलग-अलग फर्म के बिल होने से संदेह के आधार पर एफएसटी टीम द्वारा जांच कराई गई।
संदिग्ध पाए जाने पर एवं उक्त सामग्री मतदाताओं को लुभाने के लिए उपयोग किये जाने की आशंका पर विधिवत जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुश्री अंजना धुर्वे, एफएसटी प्रभारी अशोक ठाकरे (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), आरक्षक आदेश रघुवंशी, बीरबल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 52 गोवंश, दाबका चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाया
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇