बैतूल अपडेट

Purchase At Support Price : समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर नए आदेश, अब 50% चमकविहीन गेहूं भी खरीदा जाएगा

Purchase At Support Price: New orders regarding purchase at support price, now 50% shineless wheat will also be purchased.

Purchase At Support Price : (बैतूल)। इस बार समर्थन मूल्य पर की खरीदी बहुत कम हो रही है। किसानों की समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर 75 प्रतिशत चमकविहीन और 6 प्रतिशत क्षतिग्रस्त गेहूं खरीदने के आदेश दिए है। इस आदेश के बाद गेहूं की खरीदी की रफ्तार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक जिले में बहुत कम किसान अपनी उपज बेच पाए हैं। खरीदी की अंतिम तिथि को भी अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरीदी को लेकर एक नया आदेश जारी हुआ है। जिसमें निर्देश दिए हैं कि कई क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिसके कारण गेेहूं के उपज की चमक फीकी पड़ गई है। कई जगह गेहूं टूटा है तो कई जगह दाना छोटा रह गया।

किसानों की परेशानियों को देखते हुए अब सरकार ने आदेश दिए हैं कि 50 प्रतिशत चमकविहीन गेहूं की भी खरीदी की जाए और 6 प्रतिशत क्षतिग्रस्त गेहूं को भी खरीदा जाए। इसमें गेहूं की कीमत यथावत रहेगी। किसी प्रकार से कीमत में बदलाव नहीं किया जाएगा।

बताया गया कि समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने के लिए मापदंड जारी किए गए हैं, जिसमें बिजातीय तत्व 0.75 प्रतिशत अन्य खाद्यान्न में 2.0, क्षतिग्रस्त दाने 2.0, आंशिक क्षतिग्रस्त 4.0, सिकुड़े हुए दाने 6.4 प्रतिशत और नमी 12.14 प्रतिशत के मापदंड तय किए हैं। इससे अधिक उपज खराब होने की स्थिति में गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।
बैतूल जिले के कई क्षेत्रों में कटाई के समय ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं की चमक फीकी पड़ गई है। इससे किसान गेहूं नहीं बेच पा रहे थे, लेकिन अब चमकविहीन गेहूं का प्रतिशत बढ़ने से कई किसान उपज बेच सकेंगे।

अब तक मात्र 5834 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी

जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी के मुताबिक अब तक जिले में समर्थन मूल्य में गेहूं की बहुत कम खरीदी हुई है। 902 किसानों से महज 5834 मीट्रिक गेहूं की खरीदी हुई है। खरीदी केन्द्रों पर सन्नाथ पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का किसान ही उपज लेकर पहुंच रहे हैं। खरीदी की यही रफ्तार रही तो जिले को समर्थन मूल्य में खरीदी का जो टारगेट मिला है, वह पूरा नहीं हो पाएगा।

इतने किसानों ने कराया स्लॉट बुक(Purchase At Support Price)

जानकारी के अनुसार अब तक 1357 किसानों ने उपज बेचने के लिए स्लाट बुक कर लिए हैं। स्लॉट बुक तो अधिक किसानों ने किए, लेकिन उपज बेचने वाले किसानों की संख्या बहुत कम है।

7 मई खरीदी की अंतिम तिथि (Purchase At Support Price)

जानकारी के मुताबिक समर्थन मूल्य में उपज खरीदी की अंतिम तिथि के लिए अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। अंतिम तिथि तक बहुत कम किसान उपज बेच पाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने गेहूं की खरीदी की अंतिम तिथि 7 मई 2024 निर्धारित की है। इस तिथि तक उपज की खरीदी की जाएगी। हालांकि अंतिम तिथि के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अभी बहुत कम किसान समर्थन मूल्य में उपज बेच पाएं है। तिथि आगे नहीं बढ़ी तो कई किसान उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे।

इनका कहना…

शासन की तरफ से खरीदी के लिए नई गाईड लाईन आई है, जिसमें 50 प्रतिशत चमक विहीन गेहूं को खरीदने के निर्देश मिले है। वहीं 6 प्रतिशत क्षतिग्रस्त गेहूं भी खरीदा जाएगा।

केके टेकाम, जिला आपूर्ति अधिकारी, बैतूल

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button