Betul News Today: बैतूल। जिले के समस्त यात्री बस वाहन मालिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कुंडी में टोल की वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। वसूली बंद नहीं होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। दूसरी ओर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने एनएचएआई के अधिकारियों से पिछला ड्रोन एलानेटिक और एनएसव्ही सर्वे रिपोर्ट का कम्प्लायंस की मांग की है।
बस मालिक रजनीश आर्य, विकास आर्य, योगेश पोटे, दीपेश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल जिले में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर हाल ही में कुंडी टोल शुरू किया गया है। जिस पर प्रतिदिन प्रति यात्री बस से 455 रुपये की टोल वसूली की जा रही है। जबकि यह मार्ग अब तक पूरी तरह से निर्मित नहीं हुआ है।
कई जगह गड्ढे, जगह-जगह डायवर्जन (Betul News Today)
इटारसी से बैतूल तक कई स्थानों पर सड़क में गहरे गड्ढे हैं, जगह-जगह डायवर्जन बने हैं और बरेठा घाट का पूरा रोड अब तक बना ही नहीं है। इससे हर दो-तीन दिन में किसी न किसी वाहन की दुर्घटना हो जाती है, जिससे मार्ग कई घंटों तक बंद रहता है और लंबा जाम लग जाता है। इस कारण सभी यात्री बसों के निर्धारित समय प्रभावित होते हैं और वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यात्रियों को भी घंटों जाम में फंसकर भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उच्च न्यायालय का भी दिया हवाला (Betul News Today)
बस मालिकों ने कहा है कि उच्च न्यायालय द्वारा भी यह स्पष्ट किया गया है कि जब तक कोई मार्ग ठीक स्थिति में न हो, तब तक टोल वसूलना नागरिक अधिकारों का हनन है। जब तक यह मार्ग जीरो टॉलरेंस स्थिति में नहीं आ जाता, तब तक टोल लेना गलत है।
एक ही दिन में 1400 रुपये का टोल (Betul News Today)
उन्होंने बताया कि बैतूल से भोपाल और सारणी से भोपाल तक प्रतिदिन चलने वाली हर यात्री बस शासन को प्रति माह लगभग 28 हजार रुपये रोड टैक्स देती है। अब इस मार्ग पर कुंडी टोल के साथ कुल तीन टोल हो जाते हैं, जिससे हर बस को प्रतिदिन लगभग 1400 रुपये और प्रति माह करीब 42 हजार रुपये टोल देना पड़ता है। यह राशि रोड टैक्स से भी अधिक हो जाती है, जो वाहन मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ है।
29 मार्च से कुंडी प्लाजा से बंद संचालन (Betul News Today)
इसलिए उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कुंडी टोल की वसूली तत्काल प्रभाव से नहीं रोकी गई, तो 29 मई को दोपहर 12 बजे से बैतूल से भोपाल, मुलताई से भोपाल, नागपुर से भोपाल, सारणी से भोपाल और छिंदवाड़ा से भोपाल मार्ग की सभी यात्री बसें अनिश्चितकाल के लिए कुंडी टोल पर संचालन बंद कर धरने पर बैठ जाएंगी।
दूरी के नियम का भी हो रहा उल्लंघन (Betul News Today)
बस मालिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक बरेठा मार्ग पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक उस मार्ग पर यात्री बसों से कुंडी टोल वसूली को रोका जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुंडी टोल मार्ग, अन्य टोल मार्गों की तुलना में केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर है, जो नियमों का उल्लंघन है।
पूर्व मंत्री पांसे ने मांगा ड्रोन एलानेटिक और एनएसव्ही सर्वे रिपोर्ट का कम्प्लायंस (Betul News Today)

अपूर्ण फोरलेन निर्माण कुंडी प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद किये जाने, अधूरे फोरलेन निर्माण कार्य के एलाईमेंट और गुणवत्ता की जांच किए जाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी भोपाल सुखदेव पांसे लगातार सक्रिय है। उन्होंने 26 मई को रीजनल ऑफिसर एनएचएआई भोपाल एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई हरदा को पत्र लिखकर अधूरे फोरलेन निर्माण का पिछला ड्रोन एनालेटिक सर्वे और एनएसव्ही सर्वे रिपार्ट का कम्प्लायंस मांगा है।
नहीं हो सकता इस हालत में हैंडओवर (Betul News Today)
पत्र में कहा गया है कि शाहपुर के पास कुंडी टोल प्लाजा जिस पर 21 मई से टोल वसूली की जा रही है जबकि वर्तमान में अभी यह मार्ग बरेठा घाट तथा इटारसी के पास बना ही नही है तथा कई जगह पुल-पुलिया बनने शेष है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे है। (Betul News Today)
नियमों के अनुरूप नहीं यह फोरलेन (Betul News Today)
मार्ग अपूर्ण होने की दशा में उक्त मार्ग एनएचएआई को हैंडओवर नही हो सकता और जब हैंडओवर ही नही हो सकता है तो किस आधार पर टैक्स की वसूली शुरू की जा रही है। यह फोरलेन के नियमों के अनुरूप नहीं है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एनएचएआई एवं सड़क परिवहन मंत्रालय की होगी। (Betul News Today)
टोल प्लाजा शीघ्र बंद करने की मांग (Betul News Today)
श्री पांसे ने बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर शाहपुर के पास अधूरे फोरलेन का पिछला ड्रोन एनालेटिक सर्वे और एनएसव्ही सर्वे की रिपोर्ट का कम्प्लायंस उपलब्ध कराने, कुंडी में शुरू किये गये टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कर उक्त अधूरे निर्मित फोरलेन के एलाईमेंट, गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराने के साथ ही बैतूल जिले के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स पर छूट या फ्री पास प्रदान किये जाने की मांग की है। (Betul News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com