Kundi Toll Plaza Update: कुंडी टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद करने पूर्व मंत्री पांसे ने कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र

Kundi Toll Plaza Update: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शाहपुर क्षेत्र में स्थित कुंडी टोल प्लाजा से टैक्स वसूली का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां कांग्रेसियों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था। अब पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने इस मामले को लेकर कलेक्टर-एसपी को पत्र लिख है। उन्होंने टैक्स वसूली बंद करने, अधूरे फोरलेन निर्माण कार्य के एलाईमेंट और गुणवत्ता की जांच किये जाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे द्वारा जिला कलेक्टर बैतूल एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को लिखे पत्र में कहा गया है कि बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर शाहपुर के पास कुंडी में टोल प्लाजा 21 मई दिन बुधवार से प्रारंभ किया गया है, जो एनएचएआई के नियमों के विपरित है।

अधूरा फोरलेन कैसे हुआ हैंडओवर (Kundi Toll Plaza Update)

उक्त फोरलेन पर बरेठा घाट, भौंरा एवं इटारसी के पास का निर्माण कार्य वर्तमान में अधूरा पड़ा हुआ है। इस फोरलेन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो यह कैसे एनएचएआई को हैंडओवर हो सकता है और जब हैंडओवर ही नहीं हो सकता है तो किस आधार पर टोल टैक्स की वसूली शुरू की जा रही है। यह एनएचएआई के नियमों के विरूद्ध है।

 Kundi Toll Plaza Update

जितना बना उतना भी उबड़-खाबड़ (Kundi Toll Plaza Update)

उक्त फोरलेन वर्तमान तक जितना भी निर्मित हुआ है, वह उबड़-खाबड़ है जो फोरलेन के नियमों के अनुरूप नहीं है। इसके एलाईमेंट और गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराना अति आवश्यक है। बैतूल-इटारसी के बीच कहीं भी यह फोरलेन इस स्थिति में नहीं है जिस पर फर्राटे से वाहनों को दौड़ाया जा सके।

टोल प्लाजा के जरिए मनमाना दोहन (Kundi Toll Plaza Update)

बैतूल जिले में अन्य जिलों के विपरीत सबसे ज्यादा टोल प्लाजा होने से बैतूल जिले की गरीब जनता का मनमाना दोहन हो रहा है। बैतूल जिले में खम्बारा, मिलानपुर, कोथलकुण्ड, गढ़ा, घोड़ाडोंगरी इत्यादि आधा दर्जन टोल प्लाजा यह खुद साबित करते हैं। इस स्थिति में टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स पर छूट या फ्री पास दी जाना चाहिए, चाहे उनका वाहन किसी भी स्टैट या जिले में रजिस्टर्ड हो।

वसूली के विरोध में शुक्रवार को टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी
वसूली के विरोध में शुक्रवार को टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी

शीघ्र बंद किया जाएं टोल प्लाजा (Kundi Toll Plaza Update)

श्री पांसे ने मांग की है कि बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर षाहपुर के पास अधुरे फोरलेन पर कुंडी में शुरू किये गये टोल प्लाजा को शीघ्र बंद किया जाएं। इसके साथ ही अधूरे निर्मित फोरलेन के एलाईमेंट व गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराई जाएं। साथ ही बैतूल जिले के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स पर छूट या फ्री पास प्रदान की जाएं।

विधायक भी करें स्थिति को स्पष्ट (Kundi Toll Plaza Update)

उल्लेखनीय है कि पिछली बार जब फरवरी माह में टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी थी तो घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने यह फोरलेन अधूरा होने का हवाला होते हुए इसके पूरा होते तक टोल वसूली नहीं किए जाने की मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में पत्र भी लिखा था।

अब जब टोल प्लाजा शुरू हो गया है तो उनकी ओर से अभी तक कोई विरोध नहीं किया गया है। ऐसे में आम जनता उनसे भी यह स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रही है कि क्या उनकी नजर में बैतूल से लेकर इटारसी तक इस हाईवे का काम पूरा हो चुका है जो अब इसका विरोध उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है? (Kundi Toll Plaza Update)

जनता क्यों भुगते लापरवाही का खामियाजा (Kundi Toll Plaza Update)

टोल शुरू किए जाने को लेकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष मीणा मीडिया को दे रहे बयानों में कह रहे हैं कि टोल ऊपर से चालू होता है, इसे बंद करने का पॉवर हमारे पास नहीं है। वहीं अधूरे काम को लेकर वे 3 स्थानों पर हाईकोर्ट के स्टे का हवाला दे रहे हैं। उनकी इस सफाई को लेकर भी आम लोगों में खासा आक्रोश है।

इस बारे में आम लोगों का साफ कहना है कि ठेका कंपनी को साइट क्लियर करके देना एनएचएआई का काम है। यह काम जनता तो करने से रही। यदि स्टे दिया गया है तो आपत्तियों का निराकरण कर स्टे हटवाना भी विभाग के अफसरों का काम है। यह काम भी जनता तो करने से रही। यदि टोल ऊपर से चालू होता है तो ऊपर भी यह जानकारी देना स्थानीय अफसरों की जिम्मेदारी है कि अभी काम पूरा नहीं हो सका है, इसलिए टोल वसूली संभव नहीं है।

लोगों का साफ कहना है कि एनएचआई के अफसर न तो आला अफसरों को वस्तुस्थिति स्पष्ट कर पाए और न अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पूरी साइट ही समय रहते क्लियर कर समय सीमा में काम पूरा करवा पाए। यह अफसरों की नाकामी है। अब इन अफसरों की नाकामी का खामियाजा आम जनता क्यों भुगतें और इस आधी-अधूरी सड़क पर क्यों पूरा-पूरा टोल टैक्स अदा करें? (Kundi Toll Plaza Update)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment