Bhopal-Nagpur National Highway: बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे (NH-46) पर सफर आखिर महंगा हो ही गया। इस हाईवे के बैतूल-इटारसी सेक्शन पर स्थित कुंडी नेशनल हाईवे से भी वसूली शुरू हो गई है। बीते कई सालों से इस सेक्शन पर काम चालू रहने से लोग आवाजाही में परेशानी उठाते रहे और अब आधे-अधूरे पड़े नेशनल हाईवे पर पूरा-पूरा टोल टैक्स भी उन्हें अदा करना होगा। इससे परेशानी दोगुनी बढ़ गई है।
यूं तो इस नेशनल हाईवे के कुंडी टोल प्लाजा से वसूली शुरू किए जाने की सुगबुगाहट जनवरी-फरवरी माह से ही शुरू हो गई थी। लेकिन, स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कुछ समय के लिए इसे रोक दिया गया था। हालांकि अब पूरी ताकत से यहां वसूली शुरू कर दी गई है। कांग्रेस ने इस टोल प्लाजा से वसूली शुरू किए जाने का विरोध किया है।
चुप्पी साधे हैं सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों (Bhopal-Nagpur National Highway)
आधे-अधूरे टोल प्लाजा से वसूली शुरू होने के बावजूद अभी तक सत्ता पक्ष के किसी भी जनप्रतिनिधि ने न तो इसका विरोध जताया है और न ही ऐसी कोई जानकारी सामने आई है कि वसूली रोके जाने को लेकर उन्होंने कोई पहल की हो या किसी अफसर को निर्देश दिए हो।
जनप्रतिनिधियों को किस बात का डर (Bhopal-Nagpur National Highway)
यह हाल देख कर ही लोग अब सीधे यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर हमारे जिले के जनप्रतिनिधियों को किस बात का डर है जो वे जनहित के मुद्दों पर भी न मुखर होकर कुछ कहते हैं और न ही कुछ गलत होते देखने के बावजूद भी विरोध ही जताते हैं। ऐसे मुद्दों पर भी यदि इन्हें चुप्पी ही साधे रहना है तो फिर इन्हें चुनने का क्या औचित्य?
पहले भी नहीं ली इस हाईवे की सुध (Bhopal-Nagpur National Highway)
जिले के जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जनता से जुड़े ऐसे मुद्दों पर कभी कोई रूचि लेते दिखाई नहीं देते। यही कारण है कि सालों बाद भी यह जरा सी लंबाई का हाईवे पूरा नहीं हो सका। दूसरी ओर बैतूल-नागपुर और इटारसी-भोपाल हाईवे कब के पूरे हो चुके हैं। यही नहीं बुदनी के घाट सेक्शन का काम भी बाद में स्वीकृत होकर पूरा हो चुका है।

हाईवे पूरा हुआ न बरेठा घाट का शुरू (Bhopal-Nagpur National Highway)
वहीं दूसरी ओर बैतूल-इटारसी सेक्शन का काम अभी भी जगह-जगह अधूरा पड़ा है। इसकी हालत अभी कतई ऐसी नहीं है कि इस पर फर्राटे से सफर पूरा हो सके। दूसरी ओर बरेठा घाट काम स्वीकृत हुए महीनों बीते चुके हैं पर इसका काम तो अभी शुरू तक नहीं हो पाया है। पता नहीं इसके शुरू होने पर और कितने साल पूरे होने में लगेंगे। इन मुद्दों को उठाते कभी हमारे जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए।
पूर्व मंत्री ने की वसूली बंद करने की मांग (Bhopal-Nagpur National Highway)

शाहपुर के पास कुंडी में शुरू किए गए टोल प्लाजा को अवैध वसूली सेंटर करार देते हुए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने इसे तत्काल बन्द किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस फोरलेन का काम जब पूर्ण ही नहीं हुआ तो यह कैसे एनएचएआई को हैंडओवर हो सकता। और जब हैंडओवर ही नहीं हो सकता तो फिर इस पर किस आधार पर टोल टैक्स की वसूली शुरू की जा रही है।
- Read Also: Kiara Advani swim suit video: वॉर 2 का टीजर रिलीज, वायरल हुआ कियारा आडवाणी का स्विम सूट लुक
जिले में टोल प्लाजा का लग गया अंबार (Bhopal-Nagpur National Highway)
सुखदेव पांसे का आरोप है कि बैतूल जिले के अंदर और जिले की सीमा पर खम्बारा, मिलानपुर, कोथलकुण्ड, गढ़ा, घोड़ाडोंगरी सहित आधा दर्जन टोल प्लाजा होना यह साबित करता है कि भाजपा की सरकार बैतूल की गरीब जनता को दुधारू गाय समझकर टैक्स के नाम पर मनमाना दोहन कर रही है। उनका कहना है कि जितने टोल प्लाजा है इतने प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं है।
अधूरा और मापदंड के विपरीत निर्माण (Bhopal-Nagpur National Highway)
उनका कहना है कि कुंडी शाहपुर में जो टोल प्लाजा बुधवार से शुरू किया गया है, वह एनएचएआई के ही नियमों के विपरीत है। पूर्व मंत्री पांसे का दावा है कि जब तक बरेठा घाट और भौंरा एवं इटारसी के पास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक यहां टैक्स की वसूली नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह फोरलेन जितना भी अब तक निर्मित हुआ है वह भी नियमों के अनुरूप नहीं है। इसके एलाइमेन्ट और गुणवत्ता की किसी एक्सपर्ट एजेंसी से यदि जांच करा ली जाए तो वह इसे टेक्निकली फेल घोषित कर देगी। (Bhopal-Nagpur National Highway)
भाजपाई जनप्रतिनिधियों के मौन का खामियाजा (Bhopal-Nagpur National Highway)
पूर्व मंत्री पांसे का आरोप है कि जिले में जो भाजपा के जन प्रतिनिधि हैं, वे इस तरह के मामलों में आम जनता के हित को लेकर चुप्पी साध लेते हैं। इस टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को फ्री पास मिलना चाहिए पर नहीं दिया जाएगा। ऐसा बैतूल-इंदौर हाईवे पर गढ़ा टोल प्लाजा पर हो चुका। यहां भी स्थानीय लोगों से टैक्स लिया जा रहा जो अन्यायपूर्ण है। उनका कहना है कि स्थानीय नागरिक को छूट दी जाना चाहिए, चाहे उसका वाहन किसी भी स्टेट या जिले में रजिस्टर्ड हो। (Bhopal-Nagpur National Highway)
कांग्रेस करेगी हर फोरम पर विरोध (Bhopal-Nagpur National Highway)
पूर्व मंत्री पांसे का कहना है कि उन्हें लोगों से फीडबैक मिल रहा है और आम नागरिक जिस तरह से इसके खिलाफ है उसे देखते हुए वे जनता की आवाज को हर फोरम पर उठाएंगे। कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन भी करेगी। अगामी विधानसभा सत्र में इसे वे नेता प्रतिपक्ष से भी उठवायेंगे। कांग्रेस इस अन्ययपूर्ण और अवैध वसूली का पुरजोर विरोध करेंगी। (Bhopal-Nagpur National Highway)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com