Kiara Advani swim suit video: वॉर 2 का टीजर रिलीज, वायरल हुआ कियारा आडवाणी का स्विम सूट लुक

मुंबई (अनिल बेदाग) (Kiara Advani swim suit video)। ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा। उन्होंने वादा निभाया और वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में ऋतिक-एनटीआर की रोमांचक टक्कर के अलावा जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है, वह है कियारा आडवाणी का स्विम सूट लुक। इसने इंटरनेट पर जैसे सनसनी ही फैला दी है।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। वॉर 2 वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे एक था टाइगर, टाइगर जिंंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 सुपरहिट रही हैं।

ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने किया रोमांचित (Kiara Advani swim suit video)

टीजर में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने भी अपने स्विम सूट लुक में सबका ध्यान खींचा है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है।

लाइम ग्रीन बिकिनी में वॉक करती दिखीें कियारा (Kiara Advani swim suit video)

कियारा टीजर में नियॉन लाइम ग्रीन बिकिनी में पूल के किनारे वॉक करते हुए नजर आईं। उनका यह बोल्ड और ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है। भारत की शीर्ष फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने वॉर 2 में कियारा का यह लुक डिजाइन किया है।

अनाइता ने खोले इस लुक के टॉप सीक्रेट्स (Kiara Advani swim suit video)

अनाइता श्रॉफ अदजानिया कहती हैं, यह पहली बार था जब मैंने कियारा को किसी फिल्म के लिए स्टाइल किया, और ब्रीफ था- हॉट। मैंने पहले भी कई फिल्मों में स्विम सूट स्टाइल किए हैं, लेकिन इस बार मैं चाहती थी कि यह लुक बिल्कुल नेचुरल और रिलैक्स्ड लगे, जैसे कोई लडक़ी समुद्र तट पर होती है- बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ।

यहां देखें फिल्म का टीजर… (Kiara Advani swim suit video)

इसलिए प्रभावशील नजर आया यह लुक (Kiara Advani swim suit video)

अनाइता आगे बताती हैं, शूटिंग के दौरान भी मैं कियारा से यही कहती रही- अपने में रहो, किसी और के लिए नहीं। यह लुक इसलिए काम करता है क्योंकि वह इसे निभा नहीं रही थीं, बल्कि जी रही थीं।

कियारा के लुक में और भी सरप्राइज होंगे, ऐसा अनाइता ने इशारा किया। वे कहती हैं, मैंने जानबूझकर एक असामान्य रंग चुना- ना पूरी तरह हरा, ना पूरी तरह पीला- एक आकर्षक, अनोखा शेड जो तुरंत ध्यान खींचे।

पहली बार बिकिनी चार्म्स का किया प्रयोग (Kiara Advani swim suit video)

बिकिनी के डिज़ाइन पर बात करते हुए अनाइता बताती हैं, कट बेहद सिंपल है, लेकिन सामने से देखने पर एक नया ट्विस्ट है- हमने पहली बार बिकिनी चार्म्स का प्रयोग किया है, जो सेंटर में लगे हैं। यह मिस्ट्री और मस्ती का सही बैलेंस बनाता है।

और आखिर में वे कहती हैं, उस धात्विक चमक (मेटालिक शीन) को कैसे भूल सकते हैं! यह हमें 70 के दशक के ग्लैमर की याद दिलाता है, लेकिन साथ ही आज की जेन जी के बोल्ड और फंकी स्टाइल का भी हिस्सा लगता है।

कियारा ने इस लुक के लिए की कड़ी मेहनत (Kiara Advani swim suit video)

अनाइता के अनुसार, कियारा ने इस लुक के लिए कड़ी मेहनत की। वह इसमें इतनी सहज थीं कि उन्हें यह सोचने की जरूरत ही नहीं थी कि कैसे घूमना है, क्या करना है- बस अपने शरीर में पूरी तरह आजाद। और जो शानदार बॉडी आप स्क्रीन पर देख रहे हैं- वो पूरी तरह उनकी मेहनत का नतीजा है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment