Kundi Toll Plaza: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कुण्डी टोल प्लाजा से वसूली का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने इस टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन कर वसूली बंद किए जाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर वकीलों ने भी इस वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि सत्ता पक्ष के किसी भी जनप्रतिनिधि की ओर से आज भी इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे के बैतूल-इटारसी सेक्शन का काम अभी तक आधा-अधूरा ही पड़ा है। इसके बावजूद इस सेक्शन में शाहपुर के पास कुण्डी में बनाए गए टोल प्लाजा पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से वसूली शुरू कर दी गई है। नेशनल हाईवे का आधा-अधूरा काम होने के बावजूद टोल वसूली को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।

पूर्व मंत्री ने किया था विरोध का ऐलान (Kundi Toll Plaza)
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने गुरुवार को ही मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने इस मुद्दे को हर फोरम पर उठाए जाने की चेतावनी देते हुए कुण्डी टोल प्लाजा से तत्काल वसूली बंद किए जाने की मांग उठाई थी।
आज कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन (Kundi Toll Plaza)
इधर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में जिले भर से कांग्रेसी कुण्डी टोल प्लाजा पहुंचे और यहां धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के चलते करीब आधा घंटे तक हाईवे जाम रहा। कांग्रेसियों ने टोल वसूली बंद करने के साथ ही अन्य मांगें भी रखी। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के मद्देनजर शाहपुर एसडीओपी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रदर्शन के चलते मौके पर पहुंचे अफसर (Kundi Toll Plaza)
बताया जाता है कि कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान टोल वसूली बंद कर दी गई थी, लेकिन धरना-प्रदर्शन बंद होते ही टोल वसूली दोबारा शुरू कर दी गई है। हालांकि टोल वसूली बंद कर दी गई है, इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी न कांग्रेसियों की ओर से दी गई है और न ही टोल प्लाजा प्रबंधन की ही ओर से ऐसा कुछ कहा गया है।

जिला अभिभाषक संघ ने भी जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन (Kundi Toll Plaza)
बैतूल जिले के अधिवक्ताओं ने भी अधूरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर टोल वसूली शुरू किए जाने का विरोध किया है। जिला अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कुण्डी टोल को तत्काल बंद करने की मांग की।
अब तक पूरा नहीं हुआ यह हाईवे (Kundi Toll Plaza)
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बैतूल के मिलानपुर टोल से पाढर और बरेठा होते हुए भोपाल की ओर जो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद शाहपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम कुंडी के पास बनाए गए टोल प्लाजा को 22 मई से चालू कर दिया गया है।
ठेकेदार को लाभ पहुंचा रहे अधिकारी (Kundi Toll Plaza)
संजय कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि बैतूल से कुंडी टोल तक और कुंडी टोल से बागदेव, इटारसी की दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कहीं सड़क कच्ची है, तो कहीं पुल-पुलियों का निर्माण अधूरा है। बावजूद इसके एनएच विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस अधूरी सड़क पर टोल शुरू करवा दिया है।
अधूरे हाईवे से वसूली नियमों के खिलाफ (Kundi Toll Plaza)
उन्होंने कहा कि जब तक पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं बन जाता, तब तक टोल वसूली जनता के साथ अन्याय है। अधूरी सड़क पर टोल वसूली करना नियमों के भी खिलाफ है। जिला अभिभाषक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि कुंडी टोल को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए और एनएच विभाग के अधिकारियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
सत्ता पक्ष आज भी रहा पूरी तरह खामोश (Kundi Toll Plaza)
इधर इस पूरे मामले को लेकर आज भी सत्ता पक्ष खामोश ही बना रहा। सांसद से लेकर जिले के पांचों विधायकों में से किसी के भी द्वारा इस टोल प्लाजा से वसूली को बंद करने की पहल किए जाने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इससे लोगों का आक्रोश भी जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ता जा रहा है।
रस्म अदायगी न करें कांग्रेस, ताकत से लड़े (Kundi Toll Plaza)
दूसरी ओर लोगों ने कांग्रेस से भी अपेक्षा की है कि वह केवल विपक्ष की रस्म अदायगी करते हुए केवल एक बार प्रदर्शन करके ही इतिश्री न समझे बल्कि आम जनता के इस मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि इसके बाद भी टोल वसूली होती है और कांग्रेस खामोश बनी रहेगी तो फिर आखिर जनता किससे उम्मीद करेगी। इसलिए इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरी ताकत से लड़े और आम लोगों को न्याय दिलवाएं।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com