BJP Leader Viral Video: मनोहर धाकड़ के बाद एक और भाजपा नेता का वीडियो हुआ वायरल

BJP Leader Viral Video: इन दिनों भाजपा नेताओं के एक-एक कर वीडियो वायरल होने का दौर चल रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के एक भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manohar Dhakad Viral Video) का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। अब यूपी के एक भाजपा नेता का वीडियो (amarkishor kashyap viral video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा के भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक युवती के साथ सीढ़ियां चढ़ कर ऊपर आए। जिसके बाद उन्होंने युवती को पकड़कर गले लगा लिया। गले लगाने के बाद वे दोनों सीढ़ियां चढ़कर ऊपर चले गए।

सीसीटीवी में कैद पूरा मामला (BJP Leader Viral Video)

यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। यह फुटेज किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना विगत 12 अप्रैल की है।

घटना को लेकर यह बातें आईं सामने (BJP Leader Viral Video)

इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष कश्यप रात लगभग साढ़े 9 बजे अपनी कार से पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इस बीच एक युवक उन्हें देख कर उनसे मिलने पहुंचा। दोनों के बीच गेट पर कुछ मिनट तक बातें हुई। इसके बाद वापस पलट कर अपनी कार का पिछला दरवाजा खोला। गेट खुलने पर उसमें से एक युवती नीचे उतरी और तेजी से कार्यालय की सीढ़ियों की ओर चली गई।

भाजपा नेता ने यह दी जानकारी (BJP Leader Viral Video)

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है और भाजपा कार्यालय का ही है। उनके मुताबिक महिला कार्यकर्ता ने उन्हें फोन किया था कि उसे चक्कर आ रहा है, तबीयत ठीक नहीं है।

इसके बाद वे उसे कार्यालय में आराम करने के लिए कहा था। वे जब उसे सीढ़ियों से ऊपर लेकर जा रहे थे तो युवती को फिर चक्कर आ गया और वह गिरने लगी थी। इसलिए उन्होंने उसे पकड़कर सहारा दिया। युवती ने गिरने से बचने के लिए उनका हाथ पकड़ लिया था।

यहां देखें यह वायरल वीडियो… (BJP Leader Viral Video)

पार्टी ने जारी किया शोकॉज नोटिस (BJP Leader Viral Video)

इधर वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कश्यप को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से आपके द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

सात दिनों में देना होगा जवाब (BJP Leader Viral Video)

नोटिस में आगे कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको इस आशय से कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है कि आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिनों के भीतर भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। समय से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पार्टी द्वारा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

एमपी में भी हुआ था वीडियो वायरल (BJP Leader Viral Video)

गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के एक भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में धाकड़ नेशनल हाईवे पर एक महिला के साथ अश£ील हरकत करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर धाकड़ पर एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment