TL meeting Betul Today: बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 28 मई को सारणी में भव्य स्व-सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन सामर्थ्य से स्वाभिमान थीम पर आधारित होगा, जिसमें जिले को विकास कार्यों की कई महत्वपूर्ण सौगातें भी मिलेंगी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सम्मेलन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने हेलीपैड, मंच निर्माण, प्रदर्शनी, मंच संचालन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम, लोकमाता अहिल्याबाई देवी पर केंद्रित कार्यक्रम, जन दर्शन तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सहित सभी पहलुओं की सघन तैयारियों के निर्देश दिए।
आयोजन में किसी स्तर पर न रहे कमी (TL meeting Betul Today)
कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर लगाने, सुगम पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं चिकित्सा दल तैनात करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

समग्र से ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान (TL meeting Betul Today)
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शेष बचे हितग्राहियों का समग्र पोर्टल से ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिए ग्राम स्तर पर भ्रमण करने वाली टीमें गठित की जाएं।
नजूल पट्टों का नवीनीकरण शीघ्र पूर्ण करें (TL meeting Betul Today)
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नजूल पट्टों के नवीनीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों ने नोटिस के बावजूद नवीनीकरण नहीं कराया है, उनके पट्टे निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। शुक्रवार तक 60 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

केसीसी और जल गंगा अभियान की समीक्षा (TL meeting Betul Today)
बैठक में पशुपालन विभाग अंतर्गत केसीसी प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को सभी नहरों को राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन में कोताही ना बरतें (TL meeting Betul Today)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों का भी त्वरित और प्रभावी निराकरण किया जाना चाहिए।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (TL meeting Betul Today)
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com