MPESB: नर्सिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, PNST और GNMTST के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल

MPESB: अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। PNST (Pre-Nursing Selection Test) और GNMTST (General Nursing and Midwifery Training Selection Test) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हर ज़रूरी बात आसान भाषा में।

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय MPESB

परीक्षा तिथि: 24 जून 2025 (मंगलवार)

परीक्षा दो शिफ्टों में होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो समय से पहले अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। लेट पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

एग्जाम सेंटर कहां-कहां होंगे? MPESB

नीचे दिए गए शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी:

  • भोपाल
  • इंदौर
  • जबलपुर
  • ग्वालियर
  • रतलाम
  • रीवा
  • सागर
  • सतना
  • उज्जैन

आप अपने नजदीकी शहर को परीक्षा केंद्र के रूप में चुन सकते हैं ताकि आने-जाने में परेशानी ना हो।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? MPESB

इन परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है, वो भी PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ।

आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को 5% अंकों की छूट भी दी जाएगी।

उम्र सीमा और छूट MPESB

  • न्यूनतम उम्र: 17 साल
  • अधिकतम उम्र की सीमा और अन्य छूट: MP PNST और GNMTST के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को उम्र में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क कितना देना होगा? MPESB

  • सामान्य वर्ग: ₹400
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC): ₹200

फीस सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही जमा करनी होगी। UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग – सभी चलेंगे।

चयन कैसे होगा? MPESB

उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक लाएंगे, उन्हें अगले चरण में मौका मिलेगा।

परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

आवेदन कैसे करें? MPESB

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://esb.mp.gov.in
  2. होमपेज पर PNST और GNMTST 2025 के लिंक पर क्लिक करें
  3. पहले खुद को रजिस्टर करें
  4. फिर आवेदन फॉर्म भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें
  5. फीस का भुगतान करें
  6. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर लें – भविष्य में काम आएगा

ध्यान देने लायक बातें MPESB

  • आवेदन करने से पहले अपना 12वीं का मार्कशीट, फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं) स्कैन करके रखें।
  • फॉर्म भरते समय सावधानी रखें, कोई गलती ना करें।
  • एक बार फॉर्म सबमिट हो गया तो उसमें सुधार का विकल्प सीमित समय के लिए ही मिलेगा।

जरूरी सलाह MPESB

अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ये मौका न गंवाएं। सरकारी नर्स की नौकरी मिलने का रास्ता यहीं से शुरू होता है। इस परीक्षा के ज़रिए आपको अच्छे हॉस्पिटल या सरकारी संस्थानों में ट्रेनिंग और नौकरी दोनों मिल सकती है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment